देश के IITs और NITs में दाखिला के लिए इन दिनों JOSAA 2025 काउसंलिंग चल रही है. इस बीच इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT M) ने टाॅपर्स को फ्री कैंपस भ्रमण करने का न्याैता दिया है. विशेष ये है कि टॉपर्स सिर्फ IIT M का कैंपस भ्रमण ही नहीं करेंगे, बल्कि संस्थान टाॅपर्स समेत उनके अभिभावक का हवाई जहाज के टिकट, रहने-खाने का खर्च भी उठाएगा.
जेईई एडवांस्ड के 200 टॉपर्स को न्यौता
IIT M ने अपने फ्री कैंपस भ्रमण के लिए JEE एडवांस्ड 2025 में टॉप 200 रैंक वाले अभ्यर्थियों को न्यौता दिया है. वह अपने अभिभावकों में से एक को अपने साथ चेन्नई कैंपस ले जा सकेंगे. इस फ्री टूर के लिए IIT M ने इन टॉपर्स को हवाई जहाज का फ्री टिकट भी ऑफर भी किया है. साथ ही कैंपस में रहने और खाने का खर्च भी संस्थान ही उठाएगा.
IIT-M को ऐसा करने की जरूरत क्याें पड़ी?
अब आप सोच रहे होंगे कि IIT M ने टाॅपर्स को फ्री टूर कराने का फैसला क्यों लिया है? इसके पीछे की वजह से टॉपर्स को संस्थान की तरफ आकर्षित करना है. असल में JEE काउंसलिंग के वक्त स्टूडेंट्स को समझ नहीं आता कि कौन सी IIT चुनें, कौन सा कोर्स लें. इसीलिए IIT मद्रास चाहता है कि टॉपर्स पहले से उनके कैंपस को देख लें, माहौल समझ लें. IIT M के बड़े अधिकारी ने कहा, हम चाहते हैं कि टापर्स यहां के माहौल का आनंद उठाएं. यहां सिर्फ पढ़ाई नहीं होती, बल्कि दोस्ती, नई खोज और हर कदम पर सपोर्ट का माहौल है. यानी, हम टॉपर्स को सिर्फ क्लासरूम नहीं, बल्कि पूरी जिंदगी का एक्सपीरियंस देना चाहते हैं.
कैंपस में क्या-क्या देखने को मिलेगा?
इस ट्रिप में टॉपर्स IIT M की हाई-टेक लैब्स में घूमेंगे, जो विश्वस्तरीय है. फिर वो हॉस्टल देखेंगे. इस दौरान टॉपर्स को प्रोफेसरों से बात करने का मौका भी मिलेगा, जो टॉपर्स को बता सकते हैं कि यहां पढ़ाई कितनी मजेदार हो सकती है. इसके अलावा, वो उन सीनियर्स से मिलेंगे. साथ ही टॉपर्स को उन पुराने स्टूडेंट्स से भी मुलाकात का मौका मिलेगा, जो आज बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम कर रहे हैं.
पहले भी होती रही हैं ऐसी पहल
वैसे तो हर साल JEE रिजल्ट के बाद टॉपर्स को अपनी ओर खींचने की जुगत हर IIT लगाती हैं. कोई पुराने स्टूडेंट्स से बात करवाता है, तो कोई ऑनलाइन वेबिनार करता है, लेकिन IIT मद्रास ने तो इस बार बेहद यूनिक तरीका निकाला है, जिसके तहत वह टॉपर्स को उनके अभिभावकों के साथ हवाई किराए के साथ फ्री कैंपस टूर करा रहा है.
ये भी पढ़ें-DU Admission: डीयू के टॉप काॅलेजों में शुमार है ARSD, रावलपिंडी से जुड़ा है इतिहास, एक्टर राजकुमार राव यहीं से हैं पढ़े