अमेरिका में बीते कई महीनों से विदेशी छात्रों के वीजा को लेकर शुरू हुआ घमासान थमता हुआ दिख रहा है. इसी कड़ी में अमेरिका ने कहा है कि वह विदेशी छात्रों की वीजा प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू कर रहा है, लेकिन इस प्रक्रिया को शुरू करने के ऐलान के साथ ही अमेरिका ने शर्त भी रख दी है, जिसके तहत अमेरिका वीजा के लिए आवेदन करने वाले विदेशी छात्रों का सोशल मीडिया अकांउट खंगालेगा. इसके लिए विदेशी छात्रों को अपने सोशल मीडिया अकांउट अनलॉक रखने होंगे. ये जानकारी बुधवार को अमेरिकी विदेशी विभाग ने दी है.
अमेरिका विरोधी पोस्टों पर नजर
USA विदेशी छात्रों की अमेरिका पोस्टों पर नजर रख रहा है.अमेरिका विदेश विभाग ने बुधवार को कहा कि वाणिज्य दूतावासों के अधिकारी उन पोस्ट और संदेशों पर नजर रखेंगे, जिन्हें अमेरिका, उसकी सरकार, संस्कृति, संस्थानों या संस्थापक सिद्धांतों के लिए शत्रुतापूर्ण माना जा सकता है.
ट्रंप प्रशासन ने पिछले महीने अमेरिका में अध्ययन करने की उम्मीद कर रहे विदेशी छात्रों के लिए नए वीजा साक्षात्कारों की समय-सारणी को अस्थायी रूप से रोक दिया था, क्योंकि वह सोशल मीडिया पर उनकी गतिविधि पर निगरानी का विस्तार करने की तैयारी कर रहा था.
अकाउंट अनलॉक तो नहीं मिलेगा वीजा
अमेरिका विदेश विभाग की तरफ से बुधवार को सार्वजनिक किए गए एक नोटिस में कहा गया है कि उसने मई में छात्र वीजा प्रक्रिया निलंबन संबंधी अपने आदेश को रद्द कर दिया है. अब नई व्यवस्था में फिर से वीजा प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसके तहत वीजा के लिए आवेदन करने वाले विदेशी छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट की समीक्षा होगी.
अगर वीजा के लिए आवेदन करने वाला कोई छात्र अपने सोशल मीडिया अकांउट को अनलॉक नहीं करता है और उसकी समीक्षा से मना करता है तो उसका वीजा संबंधी आवेदन खारिज किया जा सकता है. आदेश में कहा गया है कि ऐसा करने से इनकार करना इस बात का संकेत हो सकता है कि वे बचने या अपनी ऑनलाइन गतिविधि को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.
ऐसे विदेशी छात्रों को मिलेगी प्राथमिकता
अमेरिका ने बुधवार से विदेशी छात्रों के लिए वीजा प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये शुरुआत तब हुई है, जब दुनिया भर के छात्र उत्सुकता से अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों द्वारा वीजा साक्षात्कार के लिए समय देने की प्रक्रिया फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि नया सेशन शुरू होना है. ऐसे में उनके पास यात्रा की बुकिंग करने और आवास की व्यवस्था करने के लिए कम समय बचा है.
वहींवीजा प्रक्रिया को फिर से शुरू करते हुए विदेश विभाग ने वाणिज्य दूतावासों से उन छात्रों को प्राथमिकता देने के लिए भी कहा, जो उन कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं, जहां विदेशी छात्रों की संख्या 15 प्रतिशत से कम है.
ये भी पढ़ें-DU Admission : चांदनी चौक की एक हवेली से शुरू हुआ था सेंट स्टीफंस कॉलेज, यहीं से पढ़े हैं राहुल गांधी-शशि थरूर !