NEET UG Result 2025: हरियाणा में MBBS की कितनी सीटें, कितने नंबर पर मिल सकता है सरकारी मेडिकल काॅलेज में दाखिला?

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य मेडिकल यूजी कोर्स में दाखिलें के लिए जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. इन कोर्स में एडमिशन नीट यूजी 2025 नंबर और रैंक के अनुसार होगा. ऐसे में आइए जानते हैं हरियाणा में कितने मेडिकल काॅलेज हैं, एमबीबीएस की कितनी सीटें और इस बार नीट में कितने नंबर तक सरकारी काॅलेज में एडमिशन मिल सकता है.

इस बार नीट यूजी परीक्षा में 22 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 1236531 कैंडिडेट्स सफल हुए. नतीजे 14 जून को घोषित किए गए थे और परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक पाली में किया गया था. एग्जाम पेन पेपर मोड में आयोजित किया गया था. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित विभिन्न 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी.

Medical College in Haryana: हरियाणा में कितने सरकारी और प्राइवेट मेडिकल काॅलेज?

देश भर में कुल 780 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें करीब 427 सरकारी और लगभग 352 करीब प्राइवेट मेडिकल काॅलेज है. हरियाणा में मेडिकल काॅलेजों की कुल संख्या 13 है. इनमें 7 सरकारी और 5 प्राइवेट और एक डीम्ड मेडिकल कॉलेज है. सरकारी मेडिकल काॅलेजों में पीजीआईएमएस- रोहतक,भगत फूल सिंह महिला सरकारी मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां- सोनीपत.

शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज- नल्हड़, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज- करनाल, श्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी मेडिकल कॉलेज- फरीदाबाद, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज- फरीदाबाद और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय- रोहतक

Neet

MBBS Seats in Haryana: हरियाणा में एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं?

देश भर में कुल 1,18,190 एमबीबीएस सीटें हैं, जिनमें करीब 59835 MBBS सीटें सरकारी और लगभग 58115 प्राइवेट काॅलेजों में है. वहीं हरियाणा में एमबीबीएस की कुल सीटें 2,185 है, जिनमें 835 सरकारी और 1350 प्राइवेट सीटें हैं. राज्य के सरकारी और निजी दोनों मेडिकल काॅलेजों में दाखिला नीट यूजी स्कोर और रैंक के जरिए काउंसलिंक के माध्यम से होगा.

Neet Ug 2025

MBBS Admission 2025: ऑल इंडिया और राज्य कोटा की कितनी सीटों पर होंगे दाखिला?

राज्य के मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस की 15 फीसदी सीटें आल इंडिया कोटे से और बाकी 85 फीसदी सीटें राज्य कोटे से भरी जाएंगी.इस बार नीट यूजी परीक्षा में कुल 73 छात्रों ने 720 में से 650 से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं. एक्सपर्ट के अनुसार इन स्टूडेंट्स को सरकारी मेडिकल काॅलेजों में MBBS सीट मिल सकती है.

NEET UG 2025 MBBS Cut off: कितने नंबर तक मिल सकता है सरकारी काॅलेज?

मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट की माने तो इस बार 527 से अधिक नंबर तक स्टेट कोटा के तहत सरकारी काॅलेज चौथे राउंड की काउंसलिंग के तहत मिल सकता है. इस बार जनरल कैटेगरी के लिए ऑल इंडिया कोटा की कटऑफ लगभग 615-630 अंक हैं. एक्सपर्ट के अनुसार 550 से अधिक नंबर वाले कैंडिडेट्स को भी सरकारी मेडिकल काॅलेज में दाखिला मिल सकता है. हालांकि अभी एनएमसी ने कटआफ नहीं जारी की है.

ये भी पढ़े – नीट यूजी 2025 में कितने नंबर तक बिहार के सरकारी मेडिकल काॅलेजों में मिल सकती है MBBS सीट?