राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG 2025 का रिजल्ट घोषित हो गया है. इसके बाद राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (NMC) ने 2025 का MBBS सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि इन सीटों पर दाखिला के लिए जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि उत्तराखंड में कितने मेडिकल कॉलेज हैं. उत्तराखंड में MBBS की कितनी सीटें हैं. साथ ही जानेंगे कि साल 2024 में स्टेट कोटे से कितने नंबरों पर दाखिला मिला था. इस बार कितने नंबर में उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS में दाखिला मिल सकता है.
उत्तराखंड में 9 मेडिकल कॉलेज
उत्तराखंड में कुल मेडिकल कॉलेजों की बात करें ताे प्रदेश में इनकी संख्या 9 हैं, जिसमें से 6 सरकारी मेडिकल काॅलेज हैं, तो वहीं एक केंद्र सरकार के अधीन संचालित एम्स है. तो वहीं तीन प्राइवेट मेडिकल काॅलेज उत्तराखंंड में संचालित हो रहे हैं.
उत्तराखंड में कुल कितनी MBBS की सीटें
उत्तराखंड में MBBS की कुल सीटों की बात करें तो प्रदेश में MBBS की कुल 1200 सीटें हैं. इसमें से 6 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 650 सीटें हैं. तो वहीं एम्स में 125 सीटें हैं. वहीं तीन प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 450 सीटें हैं.
साल 2024 में क्या रही थी दाखिला कटऑफ
उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में साल 2024 में दाखिला कटऑफ की बात करें तो आखिरी राउंड में स्टेट कोटे से सामान्य वर्ग के 45536 रैंकिंग वाले अभ्यर्थी, जिनके नंबर 630 थे, वह सरकारी कॉलेज में दाखिला पाने में सफल हुए थे. इसी तरह आखिरी राउंंड में ओबीसी कोटे से 623 नंबर वाले अभ्यर्थियों को दाखिला मिला था तो वहीं ईडब्ल्यूएस कोटे से 626 नंबर, एससी कोटे 477 नंबर और एसटी कोटे से 480 नंबर वाले अभ्यर्थियों को आखिरी राउंड में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS में दाखिला मिला था.

उत्तराखंड में साल 2024 का श्रेणीवार दाखिला कटऑफ
इस बार दाखिला का क्या होगा गणित
उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नीट यूजी 2025 के रिजल्ट के आधार पर कितने नंबरों में दाखिला मिलेगा? इस सवाल का जवाब हमने आकाश अकेडमी के नेशनल डायरेक्टर मेडिकल नबीन कार्की से पूछा. उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से नीट यूजी 2025 रिजल्ट के आधार पर स्टेट कोटे से सरकारी कॉलेजों में दाखिला की एक संभावित कटऑफ तैयार की गई है. उसके मुताबिक उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्टेट कोटे से आखिरी राउंड में सामान्य कोटे से 507 नंबर में दाखिला मिल जाएगा. साथ ही उन्होंने संभावित कटऑफ की सटीकता को लेकर कहा कि इस बार MBBS की सीटें बढ़ी हैं, ऐसे में एक से दो फीसदी का ही बदलाव संभव है.
ये भी पढ़ें-NEET UG 2025: देश के किस राज्य में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज! किस स्टेट में सबसे ज्यादा MBBS की सीटें?