इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप 4 वर्षीय कोर्स की शुरुआत की है, जिसके तहत पहला 4 वर्षीय कोर्स बीए इन होम साइंस लाॅन्च किया गया है. इग्नू की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार ये काेर्स ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड के माध्यम से संचालित होगा. वहीं इग्नू ने ये भी कहा है कि इस काेर्स को शुरू करने का उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करते हुए छात्रों को विविध करियर के लिए तैयार करना है, जिसके तहत इस कोर्स की डिग्री पूरी कर छात्र बाल विकास परियोजना अधिकारी बनने के लिए पात्र हो सकेंगे. आइए जानते हैं कि इस कोर्स में कैसे दाखिला लिया जा सकता है.
जुलाई सेशन से शुरू हो रहा है ये कोर्स
इग्नू का पहला 4 वर्षीय कोर्स बीए इन होम साइंस इसी साल जुलाई सेशन से शुरू हो रहा है. इस कोर्स में दाखिला के लिए छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइटhttps://ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं कोर्स से अधिक जानकारी इस लिंक पर क्लिक पर प्राप्त की जा सकती हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
इग्नू के पहले 4 वर्षीय काेर्स बीए इन होम साइंस में दाखिला के लिए 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं. ये कोर्सअंग्रेजी और हिंदी भाषा में है. वहीं परीक्षा साल में एक बार होगी. कोर्स की फीस 5 हजार रुपये सालाना है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन फीस और डेवलपमेंट फीस अलग से चुकानी होगी.
दो साल में कोर्स छोड़ेंगे तो डिप्लोमा मिलेगा
इग्नू ने नई राष्ट्रीय नीति 2020 के तहत 4 वर्षीय बीए इन होम साइंस कोर्स शुरू किया है, जिसके तहत अब इस कोर्स को बीच में छोड़ और वापस शामिल हो सकते हैं. अगर कोई छात्र एक साल पूरा कर कोर्स को बीच में छोड़ता है तो उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगा. वहीं अगर दो साल की पढ़ाई पूरी करता है तो उसे डिप्लोमा मिलेगा. तीन साल में डिग्री और चार साल की पढ़ाई पूरी करने वाले को बीए ऑनर्स इन होम साइंस की डिग्री दी जाएगी. वहीं बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले उसी साल से अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं.
करियर के अवसर
4 वर्षीय बीए इन होम साइंस की डिग्री पूरी करने वाले छात्रों के लिए करियर और नौकरी के क्या अवसर हैं, इसकी जानकारी भी इग्नू ने दी है. इग्नू की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इस कोर्स को करने के बादबाल विकास परियोजना अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी, पर्यवेक्षक, सरकारी स्कूलों में शिक्षक सामुदायिक विकास समन्वयक, खाद्य एवं वस्त्र क्षेत्र में गुणवत्ता नियंत्रण कर्मी, विषय वस्तु विशेषज्ञ (कृषि विज्ञान केंद्र) गृह विज्ञान, एनआईआरडी-राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, एसआईआरडी-राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, कार्मिक एवं परिवार पोषण शिक्षक, इवेंट मैनेजर, गैर सरकारी संगठनों में सामुदायिक कार्यकर्ता, महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग में पर्यवेक्षक एवं प्रशिक्षक, फैशन डिजाइनर, चाइल्ड केयर सेंटर में करियर और नौकरी के अवसर उपलब्ध होते हैं.