उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. काउंसलिंग के लिए इच्छुक छात्रों को 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही छात्र कोAKTU से संबद्ध इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक और अन्य कोर्सेस में दाखिला के लिए होने वाली काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे. आइए जानते हैं कि AKTU का काउंसलिंग शेड्यूल क्या है. पहला राउंड की काउंसलिंग के बाद कब सीट का आवंटन होगा. च्वाइस फीलिंग कब कर सकते हैं.
इस बार 7 चरणों में होगी काउंसलिंग
AKTU से संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार इस बार 7 चरणों में काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग कोर्सेस यानी बीटेक में दाखिला के लिए 4 चरणों में काउंसलिंग का आयोजन होगा, जबकि बाकी के 3 चरणों की काउंसलिंग अन्य कोर्सेस में दाखिला के लिए की जाएगी. अन्य कोर्सो से मतलब बी आर्क, बी फार्मा और अन्य स्नातक पाठ्यक्रम हैं. वहीं चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी.
जानें AKTU कांउसलिंग के चरण कब से कब तक आयाेजित होंगे
पहला राउंड: 10 से 17 जुलाई
बीटेक दाखिले के लिए पहले चरण में ऑनलाइन चॉइस फिलिंग 10 से 12 जुलाई तक होगी. इसके बाद पहले राउंड के आधार पर 14 जुलाई को सीट आंवटन कर दिया जाएगा. इसमें सफल हुए अभ्यर्थी 17 जुलाई तक सीट कन्फर्म करने के लिए शुल्क जमा कर सकेंगे. इसके अलावा, सीट फ्रीज (पक्की करना) या फ्लोट (आगे बढ़ाना) का विकल्प भी 17 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा.
दूसरा राउंड: 18 से 23 जुलाई
दूसरे चरण में चॉइस फिलिंग और सीट लॉक 18 व 19 जुलाई को होगी. सीट आवंटन 21 जुलाई को घोषित होगा. अभ्यर्थी 21 से 23 जुलाई तक सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा कर सकेंगे. इस दौरान सीट फ्रीज, फ्लोट या विदड्रॉ (वापस लेने) की प्रक्रिया भी पूरी की जा सकेगी.
तीसरा राउंड: 24 से 29 जुलाई
तीसरे चरण में चॉइस फिलिंग 24 से 26 जुलाई तक होगी. सीट आवंटन का परिणाम 28 जुलाई को आएगा. अभ्यर्थी 28 और 29 जुलाई को सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा कर सकेंगे. इस दौरान सीट विदड्रॉल का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा.
चौथा राउंड: 30 जुलाई से 4 अगस्त
चौथे चरण की काउंसलिंग के आधार पर सीटों का आवंटन 30 जुलाई को होगा. अभ्यर्थी 30 जुलाई से 1 अगस्त तक शुल्क जमा कर सीट कन्फर्म कर सकेंगे. सीट विदड्रॉल की प्रक्रिया 30 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगी. इसके बाद प्रवेश लेने वाले छात्रों को संबंधित संस्थानों में फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अगस्त के पहले सप्ताह से पठन-पाठन शुरू करने की योजना बनाई है.
ऑनलाइन होंगी सभी प्रक्रियाएं
AKTU प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग पूरी करें. सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी, और अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल व दिशा-निर्देश देख सकते हैं. काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पर ध्यान देना होगा.
ये भी पढ़ें-Job in Google: गूगल में नाॅन टेक्निकल कोर्स करने वालों को भी मिलती है जॉब, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई