Lucknow University Admission 2025 : लखनऊ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 5 जुलाई से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाएं

लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जो छात्र लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो उनके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बड़ा ऐलान किया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET) 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. वहीं दाखिला के इच्छुक छात्र, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आवेदन की तारीख 10 दिन आगे बढ़ाई है. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून थी. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा का आयाेजन होगा. प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम क्या है?

जुलाई से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाएं

लखनऊ यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में ग्रेजुएशन कोर्सों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाएं 5 जुलाई से 12 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी, पहली पाली सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगी तो वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी. दाखिला के लिए आवेदन करने वालेछात्रों को यूनिवर्सिटी ने सलाह दी है कि वे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पहुंचें. जल्द ही एडमिट कार्ड और अन्य दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

जानिए कब कौन सी परीक्षा

  • 5 जुलाई : डी. फार्म और बीएससी (एग्रीकल्चर)
  • 7 जुलाई : बीएससी (बायो) और दूसरी पाली में बीएलएड
  • 8 जुलाई: बी.कॉम और उसके बाद बी. कॉम (ऑनर्स)
  • 9 जुलाई : बीसीए उसके बाद दूसरी पाली में बीएससी (गणित) और बीबीए
  • 10 जुलाई : बीबीए और उसके बाद एलएलबी (इंटेग्रेटेड)
  • 11 जुलाई : बीए और दूसरी पाली में बीजेएमसी
  • 12 जुलाई : बीएफए / बीवीए

लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला

लखनऊ यूनिवर्सिटी हर साल UGET परीक्षा का आयोजन करती है. इस परीक्षा के माध्यम से लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रों को बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएलएड जैसे अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिला देती है. दाखिला UGET की मेरिट के आधार पर होता है. UGET का आयोजन सिर्फ लखनऊ यूनिवर्सिटी कैंपस के लिए नहीं होता है. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों को लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध कालेजों मेंएडमिशन मिलता है.

ये भी पढ़ें-Mission Admission: 108 साल पहले दरियागंज में हुई थी रामजस कॉलेज की शुरुआत, फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी हैं एलुमनाई