CBSE 10th Exam: अब साल में दो बार सीबीएसई 10वीं एग्जाम, जानें दूसरी बोर्ड परीक्षा का क्या होगा सिलेबस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों को बड़ी राहत दी है, जिसके तहत सीबीएसई ने अब 10वीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया है. सीबीएसई की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2026 से 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन साल में दो बार होगा. सीबीएसई के इस फैसले से छात्र और अभिभावक खुश हैं, लेकिन उनके मन में अभी कई सवाल भी हैं, जिसके तहत कई छात्रों और अभिभावकों के बीच 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा के सिलेबस को लेकर सवाल हैं. आइए जानते हैं कि सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड की दूसरी परीक्षा के सिलेबस को लेकर क्या जानकारी दी है.

10वीं की दूसरी परीक्षा का सिलेबस क्या होगा?

सीबीएसई ने वर्ष 2026 से 10वीं बोर्ड की दो परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया है. अब ये सवाल वाजिब है कि अगर 10वीं के पूरे सिलेबस से 10वीं बोर्ड की पहली परीक्षा आयोजित होगी तो दूसरी परीक्षा का सिलेबस क्या होगा. मसलन, अभी तक स्कूली शिक्षा में सिलेबस के आधार पर ही टर्म परीक्षाएं आयोजित होती हैं, जितना सिलेबस पढ़ाया जाता है, उतने ही सिलेबस से टर्म परीक्षाएं आयोजित होती हैं. तो वहीं पूरे सिलेबस से वार्षिक परीक्षाएं हाेती हैं. इसी अंदाज में पूरे सिलेबस के आधार पर ही 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होती हैं.

अब 10वीं की साल में दो परीक्षाएं आयोजित करने के फैसले के बाद दूसरी परीक्षा का सिलेबस क्या होगा ? इस सवाल के जवाब में सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि दूसरी परीक्षा भी 10वीं के पूरे सिलेबस के आधार पर ही होगी. सिलेबस में कोई बदलाव नहीं होगा. एक्सपर्ट के मुताबिक साल में दो बार परीक्षा आयोजन का फैसला छात्रों के हित में है, जो बाेर्ड परीक्षा को लेकर उनके तनाव को कम करेगा. बस दूसरी परीक्षा होगी, जो 10वीं के सिलेबस के आधार पर ही होगी. उदाहरण से समझें तो 10वीं के पूरे सिलेबस के आधार पर किसी भी विषय के दो क्वेश्चन पेपर तैयार होंगे. पहले और दूसरी परीक्षा इन्हीं पेपरों के आधार पर ही होगी.

मई में होगी दूसरी परीक्षा

सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2026 से 10वीं बोर्ड की पहली परीक्षा फरवरी में होगी, जिसका रिजल्ट अप्रैल में जारी हो जाएगा. तो वहीं दूसरी परीक्षा मई में आयोजित होगी, इसका रिजल्ट जून में जारी होगा.

ये भी पढ़ें: CBSE 10th Exam: सीबीएसई 10वीं के अब दो एग्जाम, पास छात्र भी तीन विषयों में दे सकेंगे दूसरी बोर्ड परीक्षा