General Knowledge: हाइड्रोजन बम का किसने किया था आविष्कार? यहां पढ़ें ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब…

यूपीएससी हो या एसएससी, बैंकिंग हो या रेलवे, हर परीक्षा में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल आते हैं. इसके साथ ही जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब किसी भी छात्र को स्कूल में आगे रखने में मदद करते हैं. अक्सर देखा गया है कि GK के सवाल दिखने में तो आसान लगते हैं, लेकिन जब विकल्प सामने आते हैं, तो कन्फ्यूजन बढ़ जाता है. यही वजह है कि कई बार अच्छे-अच्छे उम्मीदवार भी इन्हीं सवालों में उलझ जाते हैं. इसलिए सिर्फ पढ़ना काफी नहीं, बल्कि बार-बार पूछे जाने वाले सवालों की समझ और प्रैक्टिस बेहद जरूरी है. आइए इसी कड़ी में TV9 क्विज के नियमित पाठक बनते हैं और आज जानते हैं कि हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया था? ऐसे ही 10 सवालों के जवाब यहां पढ़ें. ये सवाल आपकी तैयारी को एक नई धार देंगे और आत्मविश्वास को भी मजबूत बनाने में मददगार साबित होंगे.

1. हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया था?

क.राबर्ट ओपेनहाइमर

ख. एडवर्ड टेलर

ग.लुईस स्ट्रॉस

घ.एनरिको फर्मी

2. मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया था?

क. पीटर हेनलेन

ख. एलेक्जेंडर ग्राहम

ग.मार्टिन कूपर

घ.फ्रेड डब्ल्यू वुल्फ

3. विश्व का ऐसा कौन सा देश है, जहां रात के 12 बजे सूरज निकलता है?

क. स्वीडन

ख. घाना

ग.नार्वे

घ. जर्मनी

4. भारत में किस राज्य को ‘देश का अन्न भंडार’ कहा जाता है?

क. हरियाणा

ख. पंजाब

ग.मध्य प्रदेश

घ. उत्तर प्रदेश

5. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?

क. गोवा

ख. मेघालय

ग. दिल्ली

घ. मणिपुर

6. भारत का कौन-सा राज्य मसालों का बागान कहलाता है?

क. तमिलनाडु

ख. केरल

ग. छत्तीसगढ़

घ. आंध्र प्रदेश

7. किस जानवर को गुलाबी रंग का पसीना आता है?

क. हाथी

ख. घोड़ा

ग. शेर

घ. दरियाई घोड़ा

8. अंधेरे में कौन उड़ सकता है?

क. कबूतर

ख. चमगादड़

ग. तोता

घ. कौआ

9. छिपकली की सबसे बड़ी जीवित प्रजाति कौन सी है?

क. इगुआना

ख. गेको

ग. कोमोडो ड्रैगन

घ. गिला मॉन्स्टर

10. भारत के किस राज्य की सीमा चीन, नेपाल और भूटान तीनों से लगती है?

क. उत्तराखंड

ख. असम

ग. सिक्किम

घ.अरुणाचल प्रदेश

इन 10 सवालों के जवाब यहां पढ़ें

पहले सवाल का जवाब : हाइड्रोजन बम का आविष्कार एडवर्ड टेलर ने 1952 किया था. टेलर हंगेरियन और अमेरिकी सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी और रासायनिक इंजीनियर थे

दूसरे सवाल का जवाब :जवाब: 1973 में मार्टिन कूपर ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया था. वह मेटोरोला कंपनी में इंजीनियर थे.

तीसरे सवाल का जवाब: नॉर्वे में रात के 12 बजे सूरज निकलता है. आर्कटिक सर्कल के अंदर आने वाले इस पर्वतीय देश में मई से जुलाई तक लगभग 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता.

चौथे सवाल का जवाब; पंजाब को ‘देश का अन्न भंडार’ कहा जाता है. पंजाब देश में गेहूं और चावल का मुख्य उत्पादक राज्य है. ताे वहीं केंद्रीय पूल में चावल और गेहूं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में पंजाब सबसे शीर्ष पर है.

पांचवें सवाल का जवाब;गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है. गोवा का कुल क्षेत्रफल 3,702 वर्ग किलोमीटर है.

छठे सवाल का जवाब:केरल को मसालों का बागान कहा जाता है. केरल में काली मिर्च, इलायची का सबसे बड़ा उत्पादक है. इसके साथ ही दालचीनी, लौंग, जायफल भी केरल में उगता है.

सातवें सवाल का जवाब: दरियाई घोड़ा को गुलाबी पसीना आता है, क्योंकि इसकी त्वचा में एक खास ग्रंथि (ग्लैंड) होती है, जिससे कभी-कभी गुलाबी-लाल रंग का तैलीय पदार्थ निकलता है, जिसे पिंक स्वेट कहा जाता है.

आठवें सवाल का जवाब:चमगादड़ रात में उड़ने में सक्षम है. असल में चमगादड़ अल्ट्रासोनिक तरंगें पैदा करते हैं, जिससे उन्हें दिशा का पता चलता है और वे अंधेरे में भी आसानी से उड़ पाते हैं.

नौवें सवाल का जवाब: दुनिया की सबसे बड़ी जीवित छिपकली कोमोडो ड्रैगन है. इसका वजन आमतौर पर लगभग 70 किलोग्राम होता है. यह लंबी पूंछ, मजबूत और फुर्तीली गर्दन और शक्तिशाली अंगों वाली होती है. नर, मादाओं की तुलना में बड़े और भारी होते हैं.

दसवें सवाल का जवाब: सिक्किमकी सीमा चीन, नेपाल और भूटान तीनों देशों से लगती है.

ये भी पढ़ें-CBSE 10th Exam: सीबीएसई 10वीं के अब दो एग्जाम, पास छात्र भी तीन विषयों में दे सकेंगे दूसरी बोर्ड परीक्षा