संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रत्येक साल नेशनल डिफेंस एकेडमी- नेवल एकेडमी (NDA-NA) और कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) 2 भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है. इस साल भी यूपीएससी ने एनडीए-एनए और सीडीएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है. अब इन भर्ती प्रक्रिया को लेकर यूपीएससी ने बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत एनडीए-एनए और सीडीएस भर्ती परीक्षा के लिए इस बार आवेदन करने वाले छात्र अपने आवेदनों फाॅर्म में सुधार कर सकेंगे. इसके लिए यूपीएससी सुधार विंडो खोलेगा. आइए जानते हैं कि ये पूरा कार्यक्रम कब शुरू होगा.
तीन दिन के लिए खुलेगी सुधार विंडो
यूपीएससी की तरफ से गुरुवार को एनडीए, एनए और सीडीएस भर्ती परीक्षा की आवेदन विंडो दोबारा खोलने का ऐलान किया गया है, जिसके तहत आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए ये विंडो दोबारा खोली जाएगी. यूपीएससी ने बयान जारी कर रहा कहा है कि सुधार विंडो तीन दिनों के लिए खुलेगी. इस विंडो के माध्यम से आवेदन करने वाले छात्र एक बार अपने आवेदन फाॅर्म में सुधार कर सकेंगे.
इस बार आवेदन के लिए नया पोर्टल था
एनडीए, एनए और सीडीएस भर्ती परीक्षा 2 के लिए यूपीएससी ने 28 मई को अधिसूचना जारी की थी, जिसके तहत आवेदन की अंतिम तारीख 20 जून थी. इस बार यूपीएससी ने आवेदन के लिए नया ऑनलाइन आवेदन पोर्टल लॉन्च किया था, जिसने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) मॉड्यूल की जगह ली थी. यूपीएससी की तरफ से एनडीए, एनए और सीडीएस परीक्षा काआयोजन 14 सितंबर को किया जाएगा.
आवेदन फाॅर्म में क्या बदलाव कर सकेंगे छात्र?
यूपीएससी ने स्पष्ट किया है कि इस बार एनडीए, एनए और सीडीएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को सुधार विंडो खुलने के बाद अपने आवेदन फाॅर्म में भरी गई डिटेल्स एडिट करने की छूट मिलेगी. इसको लेकर यूपीएससी के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल किसी भी आवेदन फाॅर्म को अंतिम रूप से जमा करने से पहले बार-बार जांच करने की सुविधा प्रदान करता है.
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी स्वाभाविक हैं कि छात्रों ने आवेदन फाॅर्म में अपने दस्तावेज संलग्न करने और डिटेल भरने में कुछ गलतियां की हाेंगी. अब, जब पोर्टल नया है और छात्रों ने पहली बार इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया है तो ऐसे में छात्रों को यूपीएससी आवेदन फॉर्म में एक सुधार करने का अवसर दे रहा है.
तारीख के लिए यूपीएससी बेवसाइट देखें
यूपीएससी अध्यक्ष अजयकुमार ने कहा कि सुधार विंडो को सुचारू करने के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर मॉड्यूल राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जैसे ही यह तैयार हो जाएगा और इसका परीक्षण किया जाएगा तो इसे आवेदक छात्रों को उपलब्ध करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो छात्र अपने आवेदनों में सुधार कराना चाहते हैं, वह तारीखों के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देखें. वहीं पर तारीखों की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें-MP Teacher Bharti: मध्य प्रदेश में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पद खाली, दिसंबर तक बंपर भर्ती!