झारखंड में जल्द होगी 44,750 शिक्षकों की बहाली, शिक्षा मंत्री ने दी गुड न्यूज

झारखंड में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. राज्य सरकार अब जल्द ही 44,750 शिक्षक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. यह जानकारी खुद झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने दी है. वहीं, 26 असिस्टेंट आचार्यों की बहाली प्रक्रिया शुरू भी हो गई है. फिलहाल इसकी काउंसलिंग चल रही है. इसके अलावा जनजातीय भाषा में भी शिक्षकों के 10 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है.

बीते गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने शिक्षा समेत कई मुद्दों पर बात की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि शिक्षकों की ये बहाली राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में की जाएगी. दरअसल, लंबे समय से झारखंड के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी देखी जा रही थी, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. अब सरकार ने इस स्थिति को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर शिक्षक नियुक्तियों का फैसला लिया है.

कब से शुरू होगी प्रक्रिया?

राज्य सरकार और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है. अनुमान है कि अगले कुछ महीनों में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. पिछली शिक्षक नियुक्तियों की तरह इस बार भी परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा.

राज्य के हजारों स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों के पद खाली हैं. कई स्कूलों में तो एक या दो ही शिक्षक हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई का स्तर प्रभावित हो रहा है. शिक्षा मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और स्कूलों को शिक्षकों की कमी पूरी करने की है. इस बहाली से अनुमानित रूप से लाखों छात्रों को बेहतर पढ़ाई का लाभ मिलेगा. वहीं हजारों शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी का अवसर भी मिलेगा.

सैलरी कितनी मिलेगी?

सरकारी शिक्षकों को झारखंड सरकार के नियमानुसार वेतन मिलता है. चयनित अभ्यर्थियों की शुरुआती सैलरी 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये (PGT पदों के लिए) होती है और उन्हें अन्य भत्ते भी मिलते हैं. प्रारंभिक स्तर पर झारखंड में शिक्षकों की कुल मंथली सैलरी 40 हजार रुपये से 60 हजार रुपये (पद के अनुसार) तक हो सकती है.

ये भी पढ़ें: क्या आप भी बनना चाहते हैं ISRO में साइंटिस्ट? कई पदों पर निकली है वैकेंसी, तुरंत करें अप्लाई