IBPS PO Recruitment 2025: ग्रेजुएट कैंडिडेट के लिए खुशखबरी, बैंक PO के 5208 पदों पर निकली भर्तियां, आज से करें आवेदन

ग्रेजुएशन कर बैंक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. आईबीपीएस ने बैंक पीओ भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 1 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं. पीओ पदों पर भर्तियां कुल 11 सरकारी बैंकों में की जानी हैं.

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ के 1000 पदों, बैंक ऑफ इंडिया में 700 पदों, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 1000 पदों, कैनरा बैंक में 1000 पदों,केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया में 500 पदों, भारतीय ओवरसीज बैंक में 450 पदों, पंजाब नेशनल बैंक में 200 पदों, पंजाब और सिंध बैंक मे 358 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

IBPS PO Recruitment 2025 Eligibility Criteria: क्या है आईबीपीएस पीओ भर्ती की योग्यता?

पीओ पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र की सीमा में ओसीबी कैटगरी को 3 वर्ष, एससी व एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थी को 10 वर्ष की छूट दी गई है. आवेदक के उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी.

IBPS PO Vacancy 2025 Application Fee: कितनी है आवेदन फीस?

जनरल और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 850 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 175 रुपए निर्धारित की गई है. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाना है.

IBPS PO Vacancy 2025 How to Apply: आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए पीओ अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
  • मांगे गए आवश्यक डाॅक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

IBPS PO Notification 2025

IBPS PO Vacancy 2025 Selection Process: क्या है आईबीपीएस पीओ चयन प्रक्रिया?

आईबीपीएस पीओ पदों पर आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में अगस्त 2025 में किया जा सकता है और नतीजे सितंबर में जारी किए जा सकते हैं. वहीं मेन्स एग्जाम अक्टूबर 2025 में संभावित है. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी आधिकारिक वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़े – इस काॅलेज से करें MBBS की पढ़ाई, 600 रुपए से भी कम में पूरी हो जाएगी डिग्री