Yogi Adityanath: योगी आदित्यानथ बने 7वीं की छात्रा के ‘अभिभावक’, अब फीस की व्यवस्था करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के अभिभावक बने हैं. गोरखपुर में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान 7वीं की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी ने सीएम योगी के सामने फीस को लेकर अपनी समस्या रखी. इस दौरान पंखुड़ी ने सीएम योगी आदित्यानाथ से कहा कि वह पढ़ना चाहती है, लेकिन फीस देने में मुश्किल है. 7वीं कक्षा की छात्रा पंखुड़ी की इस समस्या पर सीएम योगी ने उसे खूब पढ़ने का आशीर्वाद दिया. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि फीस की व्यवस्था वह खुद करेंगे या फीस माफ करवाएंगे. इससे पहले मुरादाबाद में सीएम योगी ने एक बच्ची का महंगे स्कूल में दाखिला करवाया था.

फीस ना देने की वजह से पढ़ाई छूट रही थी

गाेरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह जनता मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान बड़े स्तर पर क्षेत्रवासी अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हुए. इनमें कोतवाली इलाके के पुरदिलपुर की रहने वाली 7वीं की छात्रा पंखुड़ी पाठक भी शामिल थी. बताया जा रहा है कि स्कूल की फीस ना भर पाने की वजह से पंखुड़ी का नाम स्कूल से काटे जाने की नौबत आ गई थी. इस समस्या को एक लेकर पंखुड़ी जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंची थी. मुलाकात के दौरान पंखुड़ी ने एक प्रार्थना पत्र सीएम योगी को दिया. साथ ही पंखुडी ने सीएम योगी से कहा कि वह इंग्लिश स्कूल में पढ़ती है, वह आगे पढ़ना चाहती है. फीस माफ करवा दीजिए या फीस का इतंजाम करा दीजिए. इस पर सीएम योगी रुक गए और पंखुड़ी से संवाद कर सारी परेशानी जानी.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश

जनता मिलन में 7वीं की छात्रा पंखड़ी त्रिपाठी की बात सुनते हुए सीएम याेगी ने कहा कि वह उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होने देंगे. वह फीस माफ करवाने के लिए बात करेंगे और माफ ना होने की स्थिति में फीस का इंतजाम खुद करेंगे. इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया.

दिव्यांग हैं पंखुड़ी के पिता

पखुंडी त्रिपाठी का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. जानकारी के मुताबिक पंखुड़ी के पिता राजीव त्रिपाठी दिव्यांग हैं तो उसकी मां मीनाक्षी एक दुकान में काम करती हैं, जबकि भाई इस वक्त 12वीं कक्षा में पढ़ रहा है.

मुरादाबाद में बच्ची का महंगा स्कूल में कराया था दाखिला

इससे पहले सीएम योगी आदित्यानाथ ने मुरादाबाद जनता मिलन कार्यक्रम में प्री प्राइमरी कक्षा में एक बच्ची का दाखिला जिले के महंगे स्कूल में दाखिला करवाया था. असल में स्कूल दाखिला ईडब्ल्यूएस कोटे से दाखिला देने से मना कर रहा था. इस पर बच्ची के पिता ने जनता मिलन में इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद योगी आदित्यानाथ ने कार्रवाई करते हुए बच्ची का दाखिला करवाया था.

ये भी पढ़ें-महंगे प्राइवेट स्कूलों में भी EWS बच्चों को फ्री में पढ़ाया जा सकता है क्या है RTE का नियम?