सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट 4 जुलाई यानी आज जारी किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर ये घोषणा कर दी थी कि सीयूईटी यूजी के परिणाम 4 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. हालांकि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडर-ग्रेजुएट के परिणाम की घोषणा का सही समय अभी तक नहीं बताया गया है. जब नतीजे घोषित हो जाएं, तो इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
यह परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें 13 और 16 मई को कुछ समस्याओं का सामना करने वाले छात्रों के लिए 2 और 4 जून को पुन: परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके बाद 17 जून को इसकी प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी. वहीं, आपत्ति विंडो 20 जून को बंद हुई थी. एनटीए ने हाल ही में सीयूईटी यूजी के फाइनल आंसर-की भी जारी किए थे. सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.