DU Admission: डीयू में ECA और खेल कोटे से दाखिला का क्या है नियम? सीयूईटी यूजी मेरिट का कितना असर!

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2025 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित होगा. इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) अंडर ग्रेजुएट दाखिला का दूसरा चरण भी शुरू हो जाएगा. कुल जमा डीयू की अंडर ग्रेजुएट सीटों में दाखिला मुख्य तौर पर सीयूईटी यूजी की मेरिट के आधार पर ही हाेता है, लेकिन इसके इतर डीयू में दाखिला के लिए कुछ कोटे भी निर्धारित हैं, जिसमें सीयूईटी यूजी की मेरिट सेकेंडरी हो जाती है. आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि डीयू एक्सट्रा करिकुलम एक्टिविटी (ECA) और खेल कोटे से दाखिला का नियम क्या है? इन दोनों कोटे से दाखिला के लिए छात्र कैसे आवेदन कर सकते हैं? दाखिला के लिए पात्रता क्या है? साथ ही जानेंगे कि ईसीए और खेल कोटे से दाखिला के लिए सीयूईटी यूजी की मेरिट कितनी असरदार साबित हाेती है.

दाखिला पोर्टल में ही ECA और खेल कोटे से अलग आवेदन

डीयू ने यूजी दाखिला के लिए 17 जून को पोर्टल लॉन्च किया था, जिसके तहत मौजूदा समय में दाखिला का पहला चरण अभी चालू है. डीयू स्पष्ट कर चुका है कि सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट जारी हो जाने के बाद दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. अगर कोई छात्र डीयू दाखिला के लिए ईसीए और खेल कोटे से आवेदन करना चाहता है तो उसे इसी पोर्टल पर जाकर अलग से आवेदन करना होगा. पोर्टल पर ईसीएस और खेल कोटे से आवेदन का अलग-अलग विकल्प है, जिसके माध्यम से कोटे के तहत छात्रों को आवेदन करना होगा.

तीन साल के सर्टिफिकेट करने होंगे अपलोड

डीयू में ईसीए और खेल कोटे से दाखिला के लिए पात्रता की बात करें तो इसके लिए तीन साल के सर्टिफिकेट को आधार बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक छात्रों को पोर्टल पर आवदेन करते समय साल 2022 से 2025 की अवधि में प्राप्त किए खेल और ईसीए कोटे के सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे. पोर्टल पर पांच सर्टिफिकेट अपलोड करने की सुविधा है, जिसमें से शीर्ष तीन सर्टिफिकेट के आधार पर मेरिट बनेगी. हालांकि अगर किसी छात्र के पास एक ही सर्टिफिकेट है तो वह उसे ही अपलोड कर सकता है. डीयू ने स्पष्ट किया है कि जो छात्र सर्टिफिकेट अपलोड नहीं करेंगे, उन्हें ट्रायल के लिए नहीं बुलाया जाएगा. दाखिला के लिए निर्धारित खेल और ईसीए की सूची डीयू की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है.

ट्रायल और सीईयूटी नंबरों से तैयारी होती है मेरिट

डीयू जहां मुख्य तौर पर सीईयूजी यूजी की मेरिट के आधार पर देता है तो वहीं खेल और ईसीएस कोटे से दाखिला ट्रायल और सीयूईटी यूजी के नंबरों के आधार पर दिया जाता है. असल में खेल और ईसीए कोटे से दाखिला के लिए डीयू ट्रायल का आयोजन करता है. इस साल अगस्त में ट्रायल प्रस्तावित हैं. ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को नंबर दिए जाते हैं. कुल जमा ईसीएस कोटे से दाखिला के लिए सीयूईटी यूजी के स्कोर का वेटेज 25 फीसदी, सर्टिफिकेट और ट्रायल का वेटेज 75 फीसदी है. इसी के आधार पर दाखिला के लिए मेरिट तैयार की जाती है.

ये भी पढ़ें-IIT मद्रास ने स्कूली छात्रों के लिए शुरू किए 10 ऑनलाइन कोर्स, 9वीं पास दाखिला ले सकते हैं