CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी में कम नंबर, तो इन विश्वविद्यालयों में लें सकते हैं दाखिला

एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार एग्जाम में शामिल होने के लिए 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड चेक सकते हैं. डीयू, जेएनयू और बीएचयू सहित विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्स में एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर के जरिए ही मिलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि कितने नंबर मिलने पर स्टूडेंट्स पास होंगे और जिनके नंबर कम होंगे उनके लिए दाखिले का विकल्प क्या है.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी सीयूईटी यूजी 2025 इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 250 हैं. हालांकि, चाहे स्टूडेंट्स साइंस, काॅमर्स या आर्ट्स के छात्र हों, कुल अंक CUET UG आवेदन पत्र को भरते समय चयनित विषयों की संख्या पर पूरी तरह से निर्भर करते हैं. इस वर्ष छात्रों को केवल अधिकतम 5 विषयों का चयन करने की अनुमति दी गई थी, जिसका मतलब है कि CUET के लिए कुल अधिकतम संभव अंक 1250 है.

CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा में कितने नंबर मिलने पर होंगे पास?

संभावित पासिंग नंबर 200 से 240 के बीच है. जनरल कैटेगरी के पासिंग मार्क्स 50 फीसदी, एससी,एससटी और दिव्यांग के लिए 45 फीसदी है. प्रत्येक सही जवाब के लिए छात्र को 5 नंबर दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर कोई छात्र 780 से 800 के बीच नंबर पाता है, तो उसे अच्छा स्कोर माना जाता है. वहीं प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1 नंबर काटे जाएंगे. हालांकि एग्जाम में पास या फेल होने का कोई निर्धारित कांसेप्ट नहीं होता है. परसेंटाइल के आधार पर मेरिट लिस्ट बनती है. दाखिले के लिए हर विश्वविद्यालय अपना कट ऑफ जारी करता है.

CUET UG 2025: कम नंबर वाले छात्रों के लिए क्या है विकल्प?

जिन स्टूडेंट्स के सीयूईटी यूजी में कम नंबर आए हैं. उन्हें एडमिशन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे छात्रों के लिए कई विकल्प है. स्टूडेंट राज्य विश्वविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी दाखिले आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा डीयू सहित विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के ओपन काउंसलिंग और स्पॉट राउंड में भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

छात्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया सहित यूपी के कई विश्वविद्यालयों से बिना सीयूईटी यूजी स्कोर के दाखिला लें सकते हैं.

ये भी पढ़े – सीयूईटी यूजी का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक