CUET UG 2025 Result: बिजनेस स्टडीज, साइकोलॉजी जैसे विषयों में इस बार भी 100 फीसदी स्कोर, क्या होगी दाखिला कटऑफ ?

CUET UG 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही देश की कई यूनिवर्सिटी में दाखिला की दाैड़ शुरू हो गई है. ऐसे में सबकी नजरें दाखिला कटऑफ पर हैं, जिसे देखते हुए छात्र और अभिभावक सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट में 100 फीसदी स्कोर वाले विषयों की पड़ताल करने में जुटे हुए हैं. आइए जानते हैं कि पिछली बार की तरह बिजनेस स्टडीज, साइकोलॉजी जैसे अन्य कौन से विषय हैं, जिनमें छात्रों ने 100 फीसदी या टॉप स्कोर किया है. साथ ही सबसे कम स्कोर वाले विषयों के बारे में भी जानेंगे. साथ ही पिछले साल टॉप स्कोर वाले विषयों की जानकारी जुटाते हुए इस साल कटऑफ का आंकलन भी करने की कोशिश करेंगे.

विषयवार टाॅप स्कोर करने वालों की संख्या जारी नहीं

सीयूईटी यूजी 2025 में टॉप स्कोर वाले विषयों की पड़ताल करने से पहले एक बदलाव पर बात कर लेते हैं. असल में एनटीए ने इस बार ऐसे विषयों की सूची तो जारी की है, जिनमें छात्रों ने टॉप स्कोर प्राप्त किए हैं, लेकिन पिछले सालों की तरह टॉप स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों की विषयवार संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी है. एनटीए ने इस बार ऐसे छात्रों की कुल संख्या के बारे में जानकारी दी है.

एनटीए ने कहा है कि इस बार एक छात्र ने पांच में से चार विषयों में 100 फीसदी स्कोर किया है. ताे वहीं 17 छात्रों ने तीन विषयों में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. इसी तरह दो विषयों में 150 छात्रों ने 100 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं तो एक विषय में 100 फीसदी नंबर प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 2,679 है.

Cuet Ig Top Scorer Subject

सीयूईटी यूजी 2025 में इन विषयों में छात्रों ने हासिल किए टॉप स्कोर

सीयूईटी यूजी 2025 में टॉप स्कोर वाले विषय

सीयूईटी यूजी 2025 में कई बदलाव किए गए थे, जिसमें एक अहम बदलाव कुल प्राप्तांंक से जुड़ा हुआ था. मसलन, इस बार 200 की जगह 250 नंबर की परीक्षा एक विषय में हुई थी. इस परीक्षा में टॉप स्कोर वाले विषयों की बात करें तो इसमें साइकोलॉजी,पंजाबी, उर्दू, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी/ जियोलॉजी शामिल हैं. इन विषयों में छात्रों ने 250 में से 250 नंबर प्राप्त किए हैं. हालांकि कितने छात्रों ने 100 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं, इसकी जानकारी एनटीए ने नहीं दी है. इसी तरह अकाउंटेंसी में 249.76, बायोलॉजी/बायोकेमिस्ट्री में 249.70,हिस्ट्री में 249.60, पॉलिटिकल साइंस में 249.60 फाइन आर्ट में 248.33,केमिस्ट्री में 247.64 नंबर छात्रों ने प्राप्त किए हैं.

पिछले साल टॉप स्कोर वाले विषय

सीयूईटी यूजी 2024 में टॉप स्कोर वाले विषयों की बात करें तो इसमें बिजनेस स्टडीज और पॉलिटिकल साइंस विषय सबसे ऊपर थे. साल 2024 में बिजनेस स्टडीज में 8,024 छात्रों ने 200 में से 200 नंबर प्राप्त किए थे. इसी तरह पाॅलिटिकल साइंस में 5,141 छात्रों ने 200 में से 200 अंक प्राप्त किए थे. साइकोलॉजी में 1,602, अकाउंटेंसी में 1,135, बायोलाॅजी/बायोकेमिस्ट्री में 835 छात्रों ने 200 में से 200 नंबर प्राप्त किए थे.

Cuet Ug Lowest Score

इन विषयों में मिले सबसे कम नंबर

इन विषयों में मिले सबसे कम नंबर

सीयूईटी यूजी 2025 में सबसे कम नंबर वाले विषयों की सूची भी एनटीए ने जारी की है, जिसके तहत सबसे कम गुजराती में 166, तेलुगू में 177, एनवायरमेंटल साइंस में 185, नॉलेज ट्रेडिशन प्रैक्टिस ऑफ इंडिया में 187, जनरल एप्टीट्यूट में 203.36, मास मीडिया में 204, एंथ्रोपोलॉजी में 208 नंबर छात्रों ने प्राप्त किए हैं. हालांकि कम नंबर पाने वाले छात्रों की संख्या के बारे में एनटीए की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है.

कटऑफ में गिरावट !

सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट में टॉप और सबसे कम स्कोर वाले विषयों की सूची तो एनटीए ने जारी की है, लेकिन ये नंबर प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या के बारे में नहीं बताया गया है. इसका विश्लेषण पिछले साल के आंकड़ों के करें तो कहा जा सकता है कि पिछले साल की तुलना में कुछ विषयों की कटऑफ में मामूली गिरावट संभव है, जिसमें पॉलिटिकल साइंस, बायोलॉजी, अकांउटेंसी जैसे विषय शामिल हैं. क्योंकि पिछले साल जहां विषयों में छात्रों ने 100 फीसदी स्कोर किया था, लेकिन इस बार 99 फीसदी तक स्कोर किया है.

ये भी पढ़ें-DU UG Admission: डीयू यूजी दाखिला पोर्टल का दूसरा चरण 6 जुलाई के बाद शुरू होगा, छात्रों को अभी से कॉलेज- विषयों की सूची बनाने की सलाह