General Knowledge Quiz: इंग्लैंड में डबल सेंचुरी बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान कौन हैं? ऐसे ही 5 सवालों के जवाब देकर परखें करेंट अफेयर्स की तैयारी

कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स जैसे UPSC, SSC, बैंकिंग या राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स की मजबूत पकड़ बेहद जरूरी है. 3 जुलाई की प्रमुख घटनाएं न केवल परीक्षा दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि ये आपके सामान्य अध्ययन के सेक्शन को और भी धारदार बना सकती हैं. चाहे वो आरबीआई की नई मौद्रिक नीति हो, प्रधानमंत्री का विदेश दौरा, खेल में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड या फिर आपदा प्रबंधन से जुड़ी नई तकनीक, इन सभी घटनाओं से जुड़े सवाल कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं. चलिए अब 5 ऐसे ही सवालों के जवाब देकर परखें अपनी तैयारीः

  1. RBI ने 3 जुलाई को कौन से 7‑दिन के तरलता ऑपरेशन की घोषणा की?

    a. VRRR b. CRRR c. RRR d. TRR

  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किस पश्चिम अफ्रीकी देश की संसद को संबोधित किया?

    a. घाना b. जांबिया c. सेनेगल d. नाइजीरिया

  3. इंग्लैंड में डबल सेंचुरी बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान कौन हैं?

    a. मोहम्मद अजहरुद्दीन b. ऋषभ पंत c. शुभमान गिल d. सचिन तेंदुलकर

  4. कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की मौत कैसे हुई?

    a. हार्ट अटैक b. रेबीज c. कार्डियक अरेस्ट d. एक्सीडेंट

  5. C‑FLOOD प्लेटफॉर्म क्या है?

    a. बाढ़ का पूर्वानुमान देना b. बाढ़ से बचाना c. किसान मदद केंद्र d. जॉब पोर्टल

सवालों के जवाब

  1. a. VRRR : RBI ने 7-दिन के वैरिएबल रेट रिवर्स रेपो (VRRR) Auction की घोषणा की. इसकी राशि एक लाख करोड़ रुपये है. इसका उद्देश्य बैंकिंग सिस्टम से अतिरिक्त तरलता को अवशोषित करना है. इससे शॉर्ट‑टर्म रेट्स को रेपो रेट 5.5% के करीब लाया जा सकेगा
  2. a. घाना : पीएम मोदी ने 3 जून को घाना की संसद को संबोधित किया. इससे पहले घाना सरकार की ओर से उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया. तीन दशक बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने घाना का दौरा किया है.
  3. c. शुभमन गिल : शुभमन SENA यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई कप्तान हैं. SENA कंट्रीज में किसी एशियाई कप्तान का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तिलकरत्ने दिलशान के नाम था.
  4. b. रेबीज : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की रेबीज से मौत हो गई. उन्होंने करीब दो महीने पहले एक नाले से आवारा पिल्ले को बचाया था और उन्हें मामूली रूप से काटा था. उन्होंने हल्का जख्म समझकर रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया था.
  5. a. बाढ़ का पूर्वानुमान देना : C‑FLOOD एकीकृत बाढ़ पूर्वानुमान प्रणाली प्लेटफॉर्म है. सी-डैक, सीडब्ल्यूसी और एनआरएससी के सहयोग से विकसित यह वेब-आधारित प्लेटफॉर्म गांव स्तर पर दो दिन का अग्रिम बाढ़ पूर्वानुमान देता है. इसका उद्देश्य संवेदनशील क्षेत्रों में तैयारी को बढ़ाना और बाढ़ के जोखिम को कम करना है.