जुलाई की शुरुआत के साथ ही बच्चों की मस्ती पर ब्रेक लग गया है. स्कूलों की घंटी फिर से बज उठी है और बच्चे बैग टांगकर क्लास की ओर लौट चुके हैं, मगर इस बार कुछ अलग है. छुट्टियों का कैलेंडर थोड़ी मायूसी लेकर आया है, जहां पिछले साल जुलाई में छुट्टियों की झड़ी थी, वहीं इस बार छात्रों को कॉपी-किताब के साथ थोड़ा ज्यादा वक्त बिताना पड़ेगा. मुहर्रम की छुट्टी भी चांद के दीदार पर टिकी है और बाकी के अवकाश गिने चुने हैं. कह सकते हैं कि 2025 का जुलाई पढ़ाई के नाम है, छुट्टियां तो बस नाममात्र की हैं.
Important Days : जुलाई में स्कूल का हाल
- 1 जुलाई 2025 (मंगलवार) : स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां खत्म हो गईं और सामान्य तौर पर स्कूल खुल गए.
- 6 जुलाई 2025 (रविवार) : यह सामान्य साप्ताहिक अवकाश है, साथ ही मुहर्रम की छुट्टी भी हो सकती है.
- 7 जुलाई 2025 (सोमवार) : अगर चांद 5 जुलाई को नहीं दिखा तो मुहर्रम की छुट्टी इस दिन हो सकती है. स्कूल से जानकारी जरूर लें.
- बाकी के दिन: जुलाई में आमतौर पर स्कूल खुले रहेंगे, जब तक कि राज्य की ओर से अवकाश घोषित न हो.
Regional Holidays : अलग-अलग शहरों में ये है खास
जुलाई में कुछ राज्यों में क्षेत्रीय छुट्टियां भी हो सकती हैं.
- 5 जुलाई (गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन) : जम्मू और श्रीनगर में छुट्टी रहेगी, जिसका असर स्कूलों पर भी पड़ सकता है.
- 14 जुलाई (बेह डिएनख्लम) : यह छुट्टी शिलांग में मनाई जाएगी.
- 16 जुलाई (हरेला) : उत्तराखंड में इस दिन अवकाश रहेगा.
- 17 जुलाई (यू टिरोट सिंह की पुण्यतिथि ) : शिलांग में छुट्टी रहेगी.
- 19 जुलाई (केर पूजा) : अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी और स्कूल भी बंद हो सकते हैं.
- 28 जुलाई (द्रुकपा त्शे-जी ) : गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे, जिसका असर स्कूलों पर पड़ सकता है.
कांवड़ यात्रा का भी स्कूलों पर पड़ता है असर
कांवड़ यात्रा के दौरान नोएडा, गाजियाबाद और हरिद्वार जैसे क्षेत्रों में स्कूल बंद हो सकते हैं. हालांकि इस बारे में आधिकारिक पुष्टि छुट्टियों के करीब ही की जाती हैं.
Important Days July 2025 : जुलाई 2025 के कुछ महत्वपूर्ण दिन
छात्रों के लिए जुलाई 2025 में कुछ खास दिन भी हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है:
- 6 या 7 जुलाई (मुहर्रम) : यह गैजेटेड हॉलीडे है और छात्रों को धार्मिक विविधता के बारे में जानने में मदद करता है.
- 11 जुलाई (विश्व जनसंख्या दिवस) : यह वैश्विक जनसंख्या मुद्दों और विकास के बारे में जागरूकता बढ़ाता है.
- 15 जुलाई (विश्व युवा कौशल दिवस) : छात्रों के बीच स्किल डेवेलपमेंट और वोकेशनल एजुकेशन को बढ़ावा देता है.
- 17 जुलाई (विश्व इमोजी दिवस) : डिजिटल संचार और रचनात्मकता पर चर्चा करने का एक मजेदार तरीका.
- 18 जुलाई (नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस) : शांति, स्वतंत्रता और नेतृत्व जैसे मूल्यों को सिखाता है.
- 26 जुलाई (करगिल विजय दिवस) : भारतीय सैनिकों के सम्मान, देशभक्ति और ऐतिहासिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.
- 28 जुलाई (विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस) : पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के महत्व को बढ़ावा देता है.
- 29 जुलाई (अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस) : छात्रों को वन्यजीव संरक्षण और बायोडायवर्सिटी के बारे में जानकारी देता है.
ये भी पढ़ें-DU UG Admission: डीयू यूजी दाखिला पोर्टल का दूसरा चरण 6 जुलाई के बाद शुरू होगा, छात्रों को अभी से कॉलेज- विषयों की सूची बनाने की सलाह