CUET Delhi Topper: कौन हैं दिल्ली के सीयूईटी टॉपर आर्जव जैन? DU के इस कॉलेज से पढ़ने का है सपना

सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जैसे ही आया, कई घरों में खुशी की लहर फैल गई. इसमें एक घर आर्जव जैन का भी था. आर्जव पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर के रहने वाले हैं. उन्होंने इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा में देशभर में सेकंड रैंक हासिल की है और साथ ही दिल्ली के सीयूईटी यूजी टॉपर भी बने हैं. पांच विषयों में कुल मिलाकर उनका एग्रीगेट एनटीए स्कोर 1210.10 है. अपनी इस शानदार कामयाबी के बारे में बताते हुए आर्जव ने कहा कि उनकी परीक्षा तो अच्छी गई थी, लेकिन उन्होंने कभी भी ये नहीं सोचा था कि वह सेकंड टॉपर बन जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्जव हमेशा ये सोचते थे कि काश उनका एडमिशन दिल्ली यूनिवर्सिटी यानी डीयू (DU) के नॉर्थ कैंपस कॉलेज में हो जाए और अब उनका ये सपना पूरा होने वाला है. वह श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स यानी एसआरसीसी (SRCC) में एडमिशन लेना चाहते हैं और इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना चाहते हैं. भाई परमानंद विद्या मंदिर से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने वाले आर्जव बताते हैं कि उनके शिक्षकों और उनके माता-पिता ने उनका बहुत सपोर्ट किया. जहां शिक्षकों ने उनके हर सवाल का जवाब धैर्य के साथ दिया तो वहीं उनके माता-पिता ने उनका हौसला बढ़ाने का काम किया.

आंसर-की जारी होने पर बढ़ गई थीं धड़कनें

सीयूईटी की तैयारी को याद करते हुए आर्जव कहते हैं कि वो दिन थोड़े तनाव से भरे हुए थे. वह दिन-रात पढ़ाई में लगे रहते थे. परीक्षा के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने जब आंसर-की जारी की, तो उनकी धड़कनें बढ़ गईं थीं कि पता नहीं क्या होगा, लेकिन आंसर-की देखने के बाद वह थोड़े आश्वस्त थे और अब उनकी इस कड़ी मेहनत का फल मिल गया है. वह दिल्ली के सीयूईटी टॉपर बन गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बताया कि अब वह कॉलेज में जाएंगे और कॉलेज लाइफ का भरपूर आनंद उठाएंगे. वह नए दोस्त बनाएंगे, लेकिन सबसे ज्यादा वह अपने करियर पर फोकस करेंगे.

कौन हैं सीयूईटी यूजी 2025 टॉपर?

सीयूईटी यूजी 2025 में पंजाब की रहने वाली अनन्या जैन ने टॉप किया है. उन्होंने पांच विषयों में कुल मिलाकर 1205.17 एग्रीगेट एनटीए स्कोर हासिल किया है. अनन्या भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई करना चाहती हैं. वह अपने भाई की तरह ही डीयू से अपने पसंदीदा सब्जेक्ट इकोनॉमिक्स से ऑनर्स की डिग्री लेना चाहती हैं. उनके भाई ने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही कॉमर्स की पढ़ाई की थी. अगर अनन्या के पैरेंट्स की बात करें तो उनके पिता सीए हैं तो मां हाउसवाइफ हैं. उन्होंने अपने माता-पिता को ही अपना सफलता का श्रेय दिया है.

ये भी पढ़ें: CUET UG में कम नंबर पर भी मिलेगा एडमिशन, ये हैं भारत के 7 शानदार कॉलेज