सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी हो चुका है. परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों को देशभर की यूनिवर्सिटीज में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन का इंतजार था, जो अब पूरा होने वाला है. इस साल कुल 2679 छात्रों ने 5 में से 1 विषय (अपने चुने हुए विषयों में से) में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, जबकि 150 छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 2 विषयों में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं. वहीं, कुल 17 छात्रों ने 3 विषयों में 100 पर्सेंटाइल तो सिर्फ एक ही छात्रा ने 5 विषयों में से 4 में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल 100 प्रतिशत स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या कम हुई है. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि कटऑफ में कितनी गिरावट हो सकती है?
इस साल सीयूईटी यूजी की परीक्षा एक विषय में 200 की जगह 250 नंबर की हुई थी. टॉप स्कोरर विषयों की बात करें तो इसमें साइकोलॉजी से लेकर बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी/जियोलॉजी और पंजाबी, उर्दू शामिल हैं. इन विषयों में छात्रों ने 250 में से 250 अंक हासिल किए हैं. हालांकि एनटीए ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि कितने छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
अगर सीयूईटी यूजी 2024 में टॉप स्कोरर विषयों की बात करें तो इसमें बिजनेस स्टडीज और पॉलिटिकल साइंस जैसे सब्जेक्ट सबसे ऊपर थे. पिछले साल बिजनेस स्टडीज में 8,024 छात्रों ने 200 में से 200 अंक हासिल किए थे. इसी तरह पॉलिटिकल साइंस में 5,141 छात्रों ने 200 में से 200 अंक हासिल किए थे, जबकि साइकोलॉजी में 1602 छात्र, अकाउंटेंसी में 1135 छात्र और बायोलॉजी/बायोकेमिस्ट्री में 835 छात्रों ने 200 में से 200 अंक हासिल किए थे.
इन विषयों में छात्रों को मिला 250 स्कोर
सीयूईटी यूजी 2025 में जिन विषयों में छात्रों ने परफेक्ट 250 का स्कोर किया है, उसमें पंजाबी, उर्दू, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी और साइकोलोजी शामिल हैं. ऐसे में जाहिर है कि इन विषयों में एडमिशन के लिए छात्रों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. माना जा रहा है कि हर साल की तरह इस साल भी कॉमर्स स्ट्रीम में एडमिशन के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि अकाउंटेंसी और बिजनेस स्टडीज में हाई स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या अधिक है यानी कह सकते हैं कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में कॉमर्स कोर्सेज में एडमिशन के लिए कटऑफ हाई रहेगी.
इन विषयों का कटऑफ हो सकता है कम
डीयू के कॉलेजों में साइंस कोर्सेज में एडमिशन के लिए कटऑफ में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है, क्योंकि कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स और मैथ्स में हाई स्कोरर थोड़े कम हैं. वहीं, आर्ट्स में पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स और हिस्ट्री ऑनर्स का कटऑफ हाई जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पंजाब की अनन्या बनीं CUET UG 2025 टॉपर, जानें दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन, चेक करें लिस्ट