DU Admission: सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट में अच्छे नंबर, सब्जेक्ट मैपिंग में गलती..! नहीं मिलेगा दाखिला

DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) यूजी दाखिला का दूसरा चरण 8 जुलाई मंगलवार यानी आज से शुरू हो रहा है. डीयू ने सीईयूटी यूजी 2025 रिजल्ट घोषित होने के बाद दाखिला पोर्टल का दूसरा चरण शुरू किया है. इस चरण में छात्रों को काेर्स-कॉलेज का चयन करने का विकल्प मिलेगा. इसके साथ ही छात्रों को सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट के नंबर समेत कुछ अन्य औपचरिकताएं भी इस चरण में पूरी करनी होंगी. इन औपचारिकताओं में सब्जेक्ट मैपिंग का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. क्योंकि अगर किसी छात्र के सीयूईटी यूजी में नंबर अच्छे भी हैं और वह आवेदन फाॅर्म में सब्जेक्ट मैपिंग गलत करता है तो उसका दाखिला मुश्किल हो सकता है. आइए इसी कड़ी में समझते हैं कि सब्जेक्ट मैपिंग क्या होती है? सब्जेक्ट मैंपिंग के समय छात्रों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

क्या होती है सब्जेक्ट मैपिंग

डीयू यूजी दाखिला प्रक्रिया में सब्जेक्ट मैपिंग का विशेष महत्व हैं. सब्जेक्ट मैंपिंग को समझें तो इसका मतलब किसी छात्र के 12वीं में पढ़े हुए विषय और सीयूईटी यूजी के विषयों को एक साथ प्रदर्शित करने से है. मतलब मैपिंग के माध्यम से छात्रों को बताना होता है कि 12वीं जैसे विषय ही उसने सीयूईटी यूजी की परीक्षा में भी चयनित किए थे. आवेदन करने वाले छात्रों को खुद से सब्जेक्ट मैपिंग करनी होती है.

असल में सब्जेक्ट मैंपिंग ही डीयू के किसी कोर्स में दाखिला की पात्रता निर्धारित करती है. इस प्रक्रिया में आवेदन करने वाले छात्रों को अपने 12वीं के विषयों को CUET विषयों से सावधानीपूर्वक मैप करना होता है. इससे ये सुनिश्चित होता है कि छात्र किसी कोर्स में दाखिला की पात्रता मानदंडों को पूरा करता है या नहीं. ये एक तरह का विषय संयाेजन यानी सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन है.

उदाहरण से समझें तो अगर किसी छात्र ने 12वीं बायोलॉजी विषय से पास की है तो वह सीयूईटी यूजी में बायोलॉजी विषय से पास हुआ होना चाहिए. इस आधार पर उसे बीएससी ऑनर्स से जुड़े संबंधित कोर्स में दाखिला मिलेगा. इसी आधार पर उसकी मेरिट बायोलॉजी विषय से बनेगी. छात्रों को चाहिए कि वह विषयों की गलत मैपिंग ना करें. डीयू में कई कोर्सों में दाखिला के कुछ विषय आवश्यक रूप से होने चाहिए. इसकी जानकारी इस लिंक पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है.

सब्जेक्ट मैंपिग को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

डीयू यूजी दाखिला प्रक्रिया में सब्जेक्ट मैपिंग की महत्वपूर्णता पर हमने पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) के प्रिंसिपल डॉ आरके गुप्ता से बातचीत की. डॉ गुप्ता बताते हैं कि अगर आवेदन के समय कोई छात्र सब्जेक्ट मैपिंग नहीं करता है तो सीयूईटी यूजी में अच्छे नंबर होने पर उसका दाखिला मुश्किल हो जाता है. उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा हो चुका है. ऐसे में छात्रों को सब्जेक्ट मैपिंग के समय विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें-Elon Musk School: एलन मस्क के स्कूल में कराएं दाखिला, 15 अक्टूबर तक करें आवेदन, जानें कितनी है फीस