डीयू ने फिर बदला पाठ्यक्रम, अब हिंदू राष्ट्रवाद-बंगाल में इस्लाम का उदय जैसे चैप्टर सिलेबस से हटाए गए

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने एक बार फिर अपने पाठ्यक्रम में बदलाव किया है. अब डीयू ने पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री के सिलेबस से धर्म आधारित आलोचनात्मक और विवादास्पद चैप्टर्स को हटाने को फैसला किया है, जिसके तहत हिंदू राष्ट्रवाद, धर्मांतरण, हिंदू-मुस्लिम रिश्ते जैसे चैप्टर सिलेबस से हटाए गए हैं. डीयू अकादमिक परिषद की 1023 वीं बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है. इससे पहले डीयू स्थाई समिति की बैठक में पाकिस्तान, चीन समेत कई चैप्टर सिलेबस से हटाने का फैसला लिया गया था.

‘हिंदू नेशनलिज्म: ए रीडर’ भी सिलेबस से बाहर

डीयू पोस्ट ग्रेजुएशन पॉलिटकल साइंस के नए प्रस्तावित सिलेबस में क्रिस्टोफ जैफरलॉट द्वारा लिखित ‘हिंदू नेशनलिज्म: ए रीडर’ को भी शामिल नहीं किया गया है. इसमें हिंदू राष्ट्रवाद की वैचारिक जड़ों के बारे में बताया गया था. इसके अलावा अमिता बाविस्कर की किताब ‘इन द बेली ऑफ द रिवर: ट्राइबल कॉन्फ्लिक्ट्स ओवर डेवलपमेंट इन द नर्मदा वैली’ को भी कोर्स से हटा दिया गया है. वहीं नर्मदा बचाओ आंदोलन और आदिवासी समुदायों के ‘हिंदूकरण’ पर फोकस करने वाली किताब ‘पब्लिक पॉलिसी इन साउथ एशिया’ को भी पैनल की ओर संवेदनशील माना गया है.

इसके साथ ही ज्ञानेंद्र पांडे की ‘रूटीन वायलेंस: नेशंस, फ्रैगमेंट्स, हिस्ट्री’ को भी सिलेबस से हटा दिया गया है. इस किताब में भारत में दक्षिणपंथी राष्ट्रवाद के उदय का आलोचनात्मक अध्ययन किया गया है. वहीं इस किताब में वीडी सावरकर, एमएस गोलवलकर के कार्यों की आलोचना की गई है, जबकि किताब में गांधी के विचारों की भी आलोचना की गई है.

हिस्ट्री के सिलेबस से भी हटाए गए चैप्टर

डीयू अकादमिक परिषद की 1023 वीं बैठक में पोस्ट ग्रेजुएशन हिस्ट्री के सिलेबस से भी कई चैप्टर हटाने का फैसला लिया गया है, जिसके तहत हिस्ट्री के सिलेबस से फिलिप बी. वैगनर के निबंध ‘सुल्तान अमंग हिंदू किंग्स: ड्रेस, टाइटल्स एंड इस्लामिएशन ऑफ हिदू कल्चर एट विजयनगर’ को भी हटाया जा रहा है. इसके साथ ही इतिहासकार रिचर्ड एम ईटन द्वारा लिखित ‘द राइज ऑफ इस्लाम एंड द बंगाल फ्रंटियर’ को भी हटाया जा रहा है. इसमें जबरन धर्मांतरण के प्रमुख आख्यानों को चुनौती दी गई और बंगाल में इस्लाम के प्रसार के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तनों के बारे में बताया गया है.

ये भी पढ़ें-DU में अब पाकिस्तान के बारे में नहीं पढ़ाया जाएगा, PG राजनीतिक विज्ञान से भी हटाए गए कई चैप्टर