CSIR UGC NET June 2025 Exam Date: सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा की डेट घोषित, यहां चेक करें एग्जाम शेड्यूल

CSIR UGC NET June 2025 Exam Date:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त CSIR-UGC नेट जून 2025 परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. एग्जाम का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर एक ही दिन और एक की शिफ्ट में किया जाएगा. एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा डेट से करीब 10 दिन पहले जारी की जाएगी, जिसे रजिस्टर्ड कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार एग्जाम का आयोजन सीबीटी मोड में 28 जुलाई के लिए निर्धारित किया गया है. एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार सभी पांच विषयों के लिए एक ही दिन में आयोजित की जाएगी. पेपर कुल तीन सेक्शन में होगा. सेक्शन A सामान्य एप्टीट्यूड, सेक्शन बी विषय-विशिष्ट MCQ और सेक्शन सी उच्च-क्रम विश्लेषणात्मक प्रश्न.

CSIR UGC NET June 2025 Admit Card: कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से करीब 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. हाॅल टिकट में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंंबर, एग्जाम डेट और टाइम, रिपोर्टिंग का समय आदि कई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होगी. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम हाॅल में एंट्री नहीं दी जाएगी. प्रवेश पत्र के साथ एक आधिकारिक फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा.

CSIR UGC NET June 2025 Exam: कितने नंबरों की होगी परीक्षा?

इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. पहला सेशन जून और दूसरा दिसंबर में होता है. एग्जाम का आयोजन जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता और पीएचडी में एडमिशन के लिए किया जाता है. परीक्षा कुल 200 नंबरों की होगी और समय तीन घंटे का होगा. एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – ये हैं यूपी के टाॅप-5 बीटेक काॅलेज, जानें कैसे मिलेगा दाखिला