CUET UG 2025 पास… डीयू यूजी में दाखिला के लिए आवेदन करने वाले 75 फीसदी छात्रों को नहीं मिलेगा एडमिशन!

दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी 2025 दाखिला प्रक्रिया अपने पीक पर है. यूजी दाखिला का दूसरा चरण शुरू हो गया है. छात्र 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन और कॉलेज-कोर्स का चयन कर सकेंगे. तो वहीं दाखिला के लिए पहली सूची 19 जुलाई को जारी होगी. कुल जमा इस बार डीयू दाखिला प्रक्रिया जुलाई में संपन्न हो जाएगी, जिसे देखते हुए डीयू एक अगस्त से नया सेशन शुरू करने की घोषणा कर चुका है. यानी एक अगस्त को कॉलेज जाते ही कुछ छात्रों का डीयू में दाखिला का सपना पूरा होगा तो वहीं कुछ छात्रों को निराशा मिलेगी. अगर समझें तो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 पास करने के बाद भी डीयू दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले लगभग 75 फीसदी छात्रों को डीयू में एडमिशन नहीं मिल पाएगा. ऐसा क्यों? आइए इसे विस्तार से समझते हैं.

डीयू में सीटों का गणित

इसे विस्तार से पहले डीयू में ग्रेजुएशन की सीटों का गणित समझ लेते हैं. असल में डीयू ने अपने 69 कॉलेजों में ग्रेजुएशन के संचालित 79 प्रोग्राम्स में दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके साथ ही 186 बीए प्रोग्राम्स में दाखिला के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. डीयू के इन सभी कॉलेजों में ग्रेजुएशन के सभी प्रोग्राम्स की मिलाकर कुल सीटें 71,624 हैं.

डीयू में 3 लाख पहुंच सकता है आवेदन का आंकड़ा

डीयू यूजी दाखिला के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया जारी है. मसलन, 17 जून से आवेदन प्रक्रिया का पहला चरण शुरू किया गया था, जिसके तहत छात्रों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई थी. 8 से 14 जुलाई तक डीयू दाखिला का दूसरा चरण संपन्न होना है. इस चरण में रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्रों को कोर्स और काॅलेज चुनने का विकल्प दिया जाएगा. हालांकि जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह भी दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन के साथ कोर्स और कॉलेज चुनने का विकल्प भर सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि डीयू में इस साल आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 3 लाख तक पहुंच सकती है. क्योंकि 8 जून तक ही डीयू यूजी में दाखिला के लिए 2.65 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया था.

तो 2.30 लाख छात्रों को नहीं मिलेगा दाखिला

डीयू में दाखिला प्रत्येक छात्र का सपना होता है. इसी कड़ी में प्रत्येक सालों की तरह इस बार भी यूजी दाखिला के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या 3 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन इस बार भी लगभग 2.30 लाख छात्रों को डीयू में दाखिला नहीं मिलेगा. ये वह छात्र होंगे, जिन्होंने सीईयूटी यूजी 2025 पास की हाेगी और उसके बाद डीयू दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन की औपचारिकताएं भी पूरी की होंगी. कुल जमा डीयू में यूजी की लगभग 71 हजार सीटें ही होने के कारण सीयूईटी यूजी 2025 पास और दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 75 फीसदी छात्रों को डीयू में दाखिला नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें-डीयू ने फिर बदला पाठ्यक्रम, अब हिंदू राष्ट्रवाद-बंगाल में इस्लाम का उदय जैसे चैप्टर सिलेबस से हटाए गए