भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे इस साल 50000 पदों पर भर्तियां करेगा. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पहली तिमाही में 9,000 से ज्यादा पदों को भरा है. रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 50,000 से ज्यादा भर्तियां की जाएंगी. वैकेंसी आरआरबी और संबंंधित रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली जाएंगी.
रेल मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आरआरबी ने नवंबर 2024 से 55,197 पदों लिए सात विभिन्न भर्ती अधिसूचना के लिए 1.86 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों के लिए सीबीटी परीक्षा का आयोजन किया. मंत्रालय ने कहा कि आरआरबी परीक्षाओं के लिए सीबीटी आयोजित करना एक बहुत बड़ी प्रक्रिया है, जिसके लिए काफी योजना और समन्वय की आवश्यकता होती है.
अभ्यर्थियों को उनके घर के पास परीक्षा केंद्र देना प्राथमिकता
मंत्रालय ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को उनके घर के पास परीक्षा केंद्र आवंटित करने की पहल की है, जिसमें महिलाओं और दिव्यांग कैंडिडेट्स को विशेष प्राथमिकता दी गई है. आने वाले समय में होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में भी यह पैटर्न अपनाया जाएगा. इसके लिए अधिक परीक्षा केंद्रों को सूचीबद्ध करने और निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिक मानव संसाधन जुटाने की आवश्यकता है.
2026-27 में भी बंपर भर्तियां करेगा रेलवे
मंत्रालय ने कहा कि आरआरबी ने अपने प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर के अनुसार 2024 से 1,08,324 पदों पर भर्तियों के लिए 12 नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दी हैं. अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 में 50,000 से अधिक नियुक्तियां प्रस्तावित की जाएंगी. ये सभी नियुक्तियां भारतीय रेलवे प्रबंधन को और अधिक मजबूत करने के लिए की जाएंगी.
परीक्षा केंद्रों पर लगाएं जा रहे जैमर
परीक्षाओं की निष्पक्षता बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी देते हुए मंत्रालय ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर आयोजित परीक्षाओं में पहली बार उम्मीदवारों की पहचान प्रमाणित करने के लिए ई-केवाईसी आधारित आधार प्रमाणीकरण का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 95% से ज्यादा सफलता मिली है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से नकल की गुंजाइश को खत्म करने के लिए अब आरआरबी के सभी परीक्षा केंद्रों पर 100% जैमर लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ISRO में कैसे बनाए करियर, किसकी करनी पड़ती है पढ़ाई?