स्कूल असेंबली एक ऐसा आयोजन होता है, जिसमें स्कूल के सभी छात्र और शिक्षक एक जगह इकट्ठा होते हैं. इसका उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और टीमवर्क का विकास करना होता है. स्कूल असेंबली में दिन की शुरुआत प्रार्थना से होती है और उसके बाद छात्र भाषण देते हैं या कविताएं पढ़ते हैं या फिर नेशनल, इंटरनेशनल और खेल जगत की खबरें पढ़ते हैं. इससे छात्रों में आत्मविश्वास और मंच पर बोलने की कला का विकास होता है और उनकी प्रतिभा को सामने लाने का मौका मिलता है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज फिर हम आपके लिए स्कूल असेंबली का एक नया सेशन लेकर आए हैं, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समेत तमाम महत्वपूर्ण खबरें पर नजर डालेंगे.
आज के न्यूज अपडेट की बात करें तो पंजाब सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट की बैठक में जहां कई अहम फैसले लिए गए हैं, तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 देशों की यात्रा पूरी हो गई. वहीं, अंतरराष्ट्रीय खबरों की बात करें तो सऊदी कैबिनेट ने अपने कानून में एक बड़े बदलाव को मंजूरी दे दी है. इसी तरह खेल जगत से भी कुछ जरूरी खबरें आई हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इन खबरों के बारे में.
अंतरराष्ट्रीय खबरों पर एक नजर
- सऊदी कैबिनेट ने अपने कानून में एक बड़े बदलाव की मंजूरी दी है, जिसके तहत जनवरी 2026 से गैर सऊदी लोग भी सऊदी अरब में जमीन खरीद सकेंगे. अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का आकर्षित करने के उद्देश्य से इस कानून को मंजूरी दी गई है.
- पाकिस्तान की जेल में बंद देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 5 अगस्त 2025 को बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है. कहा जा रहा है कि इस आंदोलन में उनके दोनों बेटे सुलेमान और कासिम भी शामिल होंगे, जो इस समय लंदन में रह रहे हैं.
- जापान के कंसाई इंटरनेशनल हवाई अड्डे की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें देखने को मिलता है कि एयरपोर्ट समुद्र में डूब रहा है. इसे एशिया का सबसे बिजी एयरपोर्ट माना जाता है, जहां करीब 25 देशों के 90 से भी अधिक शहरों से फ्लाइट्स आती जाती हैं.
- दुनिया के सबसे अमीरों में शुमार एलन मस्क की कंपनी X (Twitter) की CEO लिंडा याकारिनो ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने करीब 2 साल तक इस पद पर काम किया.
राष्ट्रीय खबरों पर एक नजर
- पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. पहला तो ये कि पंजाब सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस चिकित्सा बीमा देगी. इसके अलावा सरकार ने भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) और अन्य डैमों की सुरक्षा में CISF की तैनाती को रद्द करने का फैसला किया है.
- बिहार में वोटर लिस्ट की समीक्षा को लेकर चुनाव आयोग को हरी झंडी मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने इसपर रोक लगाने से इनकार कर दिया. विपक्षी दलों ने इस प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा पूरी कर भारत लौट आए हैं. उन्होंने घाना और नामीबिया जैसे देशों का दौरा किया और एक ऐसा समझौता किया है जो भविष्य के लिए बेहद जरूरी है. ये देश यूरेनियम, तांबा और लिथियम से समृद्ध हैं.
मौसम का अपडेट
- दिल्ली-एनसीआर में दिनभर छिटपुट बारिश होती रही. बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर पानी भर गया तो गुरुग्राम में कई सड़कें धंस गईं.
- खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. 4 फ्लाइट्स को जयपुर भेजा गया और 2 फ्लाइट्स को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया, जबकि कुछ उड़ानों में देरी भी हुई.
- भारी बारिश ने पूर्वोत्तर राज्यों का बुरा हाल कर दिया है. यहां सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है. 10 जुलाई तक ऑपरेशन जल राहत-2 में सेना ने 3,800 से अधिक लोगों की जान बचाई है.
खेल जगत से जुड़ी खबरें
- भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से शुरू हुआ है. फिलहाल दोनों देशों के ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.
- भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर 10 जुलाई को 76 साल के हो गए. मुंबई में जन्मे गावस्कर ने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा 108 वनडे मैचों में उन्होंने 3 हजार से अधिक रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: पोती से प्रेरित होकर दादा ने पास किया CA फाइनल, पढ़ें बैंक से रिटायर ताराचंद अग्रवाल की कहानी