मेडिकल काउंसलिंग कमिटी यानी एमसीसी (MCC) ने एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक, इस साल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) पास करने वाले छात्र 21 जुलाई 2025 से काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे यानी इस दिन से एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन विंडो खुल जाएगी. काउंसलिंग प्रक्रिया का आधिकारिक शेड्यूल mcc.nic.in पर उपलब्ध है. इस साल नीट यूजी रिजल्ट 14 जून को जारी किया गया था.
नीट यूजी काउंसलिंग मुख्य रूप से चार राउंड में आयोजित की जाती है. अगर चौथे राउंड के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं, तो एमसीसी उम्मीदवारों के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित करता है. हालांकि ऐसा शायद ही कभी होता है कि किसी मेडिकल कॉलेज में सीटें खाली रह जाएं.
नोट कर लें ये डेट्स
- नीट काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान की डेट: 21 से 28 जुलाई 2025
- च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग डेट: 22 से 28 जुलाई 2025
- सीट आवंटन प्रक्रिया की तारीख: 29 से 30 जुलाई 2025
- पहले राउंड के प्रोविजनल रिजल्ट की डेट: 31 जुलाई 2025
- पहले राउंड के फाइनल रिजल्ट की डेट: 1 से 6 अगस्त 2025
कौन कर सकता है आवेदन?
- सिर्फ वो अभ्यर्थी जिन्होंने नीट यूजी 2025 परीक्षा पास की है, वो इसके अंतर्गत प्रवेश पा सकते हैं:
- 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ)
- एम्स (AIIMS), जिपमर (JIPMER), बीएचयू (BHU), एएमयू (AMU), ईएसआईसी (ESIC) में 100% सीटें
- एमसीसी के माध्यम से इंस्टीट्यूशनल कोटा
- एएफएमसी (AFMC), ESIC में आईपी कोटा और चयनित केंद्रीय/विश्वविद्यालय सीटें
सीट आवंटन तक काउंसलिंग भले ही पूरी तरह से ऑनलाइन है, लेकिन उसके बाद कैंडिडेट्स को वैरिफिकेशन और एडमिशन की पुष्टि के लिए आवंटित कॉलेजों में शारीरिक रूप से रिपोर्ट करना होगा.
Direct Link To Check NEET UG Counselling 2025 Schedule
कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- फिर यूजी मेडिकल काउंसलिंग सेक्शन पर क्लिक करें.
- उसके बाद NEET क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन/लॉगिन करें.
- अब प्रोसेसिंग फीस का भुगतान अपने आवेदन पत्र को पूरा करें.
- फिर अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स (NEET स्कोरकार्ड, आईडी प्रमाण, कैटेगरी सर्टिफिकेट आदि) अपलोड करें.
- उसके बाद कॉलेज और कोर्स का विकल्प भरें और लॉक करें.
- अब कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.
नीट यूजी काउंसलिंग और एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड
- 10वीं-12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- कैटेगरी प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र (राज्य कोटा के लिए)
- आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
कितनी सीटों पर होगा एडमिशन?
देश में 780 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 1,18,190 सीटें हैं, जिनपर एडमिशन होना है. एमबीबीएस की सबसे ज्यादा सीटें कर्नाटक में (12,545) हैं और उसके बाद उत्तर प्रदेश में 12,475 सीटें हैं. वहीं, तमिलनाडु में 12,050 सीटें और महाराष्ट्र में 11,846 सीटें हैं, जबकि तेलंगाना में 9,040 सीटें, गुजरात में 7,250 सीटें, आंध्र प्रदेश में 6,785 सीटें, राजस्थान में 6476 सीटें, पश्चिम बंगाल में 5676 सीटें, मध्य प्रदेश में 5200 सीटें, केरल में 4905 सीटें, बिहार में 2995 सीटें, हरियाणा में 2185 सीटें, पंजाब में 1850 सीटें और राजधानी दिल्ली में 1497 सीटें हैं.
ये भी पढ़ें: CUET UG से दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैसे करें बीटेक? जानें एडमिशन प्रोसेस और कितना मिलता है पैकेज