नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 8 जुलाई को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) जून 2025 का आपत्ति विंडो बंद कर दिया था. अब यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर आंसर-की और अपना रिजल्ट देख सकेंगे. यह परीक्षा 25 से 29 जून तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 85 विषयों के लिए आयोजित की गई थी.
एनटीए ने कहा है, ‘कैंडिडेट्स द्वारा दर्ज कराई गई चुनौतियों का सब्जेक्ट एक्सपर्ट के पैनल द्वारा वैरिफिकेशन किया जाएगा और अगर किसी भी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो उसी के अनुसार आंसर-की को संशोधित किया जाएगा. संशोधित फाइनल आंसर-की के आधार पर रिजल्ट तैयार कर घोषित किया जाएगा. किसी भी उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा. चुनौती के बाद विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई आंसर-की ही फाइनल होगी’.
UGC NET Result 2025: कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?
- सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा.
- फिर होमपेज पर ‘UGC NET जून 2025 रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- अब कैंडिडेट अपना रिजल्ट चेक और उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
UGC NET 2025 Exam:कब से कब तक हुई थी परीक्षा?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने 25, 26, 27, 28 और 29 जून को UGC NET परीक्षा आयोजित की थी. यह दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी. एनटीए ने अभी फाइनल आंसर-की जारी नहीं की है. जारी होने पर इसे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर चेक किया जा सकेगा. फाइनल आंसर-की रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी.
UGC NET Exam:क्यों होती है यूजीसी नेट परीक्षा?
यूजीसी नेट परीक्षा भारत में टीचिंग और रिसर्च के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है. अगर आप कॉलेज में पढ़ाना चाहते हैं या रिसर्च में जाना चाहते हैं, तो यह परीक्षा आपके लिए एक महत्वपूर्ण दरवाजा है. ये परीक्षा सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में लेक्चरर बनने का मौका देती है. इसके अलावा यूजीसी नेट परीक्षा के माध्यम से पीएचडी में प्रवेश और JRF स्कॉलरशिप भी मिलती है. इसके स्कोर के आधार पर रिसर्च एजेंसी, थिंक टैंक, पब्लिकेशन और नीति आयोग आदि में सरकारी नौकरी भी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं ग्रेजुएशन? जानें दाखिले के लिए क्या होगी CUET UG की कटऑफ