BPSC AE Admit Card 2025: बीपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता (असिस्टेंट इंजीनियर) प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. 17, 18 और 19 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स bpsc.bihar.gov.in या फिर onlinebpsc.bihar.gov.in से अपने-अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. तीन दिन और दो पालियों में होने वाली यह परीक्षा बिहार के 4 जिलों में आयोजित हो रही है. पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अगर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के समय मिले यूजरनेम और पासवर्ड को डालकर लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद वेबसाइट के डैशबोर्ड पर डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

वेबसाइट से डाउनलोड एडमिट कार्ड ही होगा मान्य

डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के तुरंत बाद एडमिट कार्ड आपके मोबाइल में या फिर डेक्सटॉप में डाउनलोड हो जाएगा. वेबसाइट से डाउनलोड एडमिट कार्ड ही मान्य होगा. एडमिट कार्ड में परीक्षा का केंद्र और सेंटर के बारे में जानकारी होगी. सेंटर कोड भी लिखा रहेगा. डाउनलोड होने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें.

Bpsc Exam

परीक्षा में शामिल होने के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसके अनुसार पर परीक्षा में शामिल होने के लिए ई-एडमिट कार्ड की दो प्रिंट कॉपी अपने पास रखनी होगी. परीक्षा देते समय एक कॉपी पर जिस पर पर्यवेक्षक के सामने साइन करके जमा करनी होगी. उम्मीदवारों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले एक घंटे पहले ही पहुंचना पड़ेगा क्योंकि सेंटर में प्रवेश की अनुमति सुबह 10 बजे तक ही मिलेगी.

सेंटर पर दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य

इसका मतलब ये है कि पहली पारी और दूसरी पारी की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 2 घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है. बीपीएससी यह पहले ही साफ कर चुका है कि वो एडमिट कार्ड को पोस्ट के जरिए नहीं भेजागा. वेबसाइट से डाउनलोड एडमिट कार्ड की मान्य होंगे. इसके अलावा पहचान पत्र के लिए छात्र अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेस साथ रखना न भूले.

परीक्षा की तिथि और टाइम

बीपीएससी की ओर से यह परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई को आयोजित की जा रही है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 11 बजे 12 बजे तक चलेगी. इसी तरह से दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक होंगी. इस भर्ती के तहत कुल 1024 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें 984 पद सिविल इंजीनियर, 36 पद मैकेनिकल इंजीनियर और 4 पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए हैं.