DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) यूजी एडमिशन 2025 अपने पीक पर है. दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. डीयू ने आवेदन प्रक्रिया का दूसरा चरण 8 से 14 जुलाई तक आयोजित किया था. इस चरण में छात्रों को कोर्स और कॉलेज चुनने का विकल्प दिया गया. अब 15 जुलाई यानी मंगलवार को डीयू यूजी दाखिला की सिम्युलेटेड रैंक जारी होगी, जिसे दाखिला की तस्वीर साफ करने वाली रैंकिंग माना जाता है. अब सवाल ये है कि क्या डीयू यूजी दाखिला के लिए जारी होने वाली सिम्युलेटेड रैंक काॅलेज और कोर्स के हिसाब से जारी होगी? आइए इसे विस्तार से जानते हैं.
क्या होती है सिम्युलेटेड रैंक
डीयू यूजी दाखिला के लिए पहली लिस्ट जारी करने से पहले सिम्युलेटेड रैंक जारी करेगा. ये रैंक छात्राें के सीयूईटी यूजी 2025 के नंबरों के आधार पर डीयू दाखिला में उनकी रैंकिंग का क्रमबद्ध का स्टेट्स होता है. सिम्युलेटेड रैंक क्या हाेती है, इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से इस लिंक पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं.
सिम्युलेटेड रैंक क्या कॉलेज और काेर्स वाइज जारी होगी?
डीयू यूजी दाखिला के लिए लिस्ट से पहले सिम्युलेटेड रैंक जारी होगी. सिम्युलेटेड रैंक क्या कॉलेज और कोर्स वाइज जारी होगी? इस सवाल का जवाब जानने के लिए टीवी 9 डिजिटल ने डीयू में डीन एडमिशन प्रो हनीत गांधी से बातचीत की. प्रो हनीत गांधी ने बताया कि 15 जुलाई को डीयू की तरफ से कॉलेज और कोर्स वाइज सिम्युलेटेड रैंक जारी की जाएगी. इसके आधार पर छात्र देख सकेंगे कि उन्हें किस कॉलेज के किस कोर्स में दाखिला मिल सकता है. उनकी रैंकिंग डीयू दाखिला में क्या है.
उदाहरण से समझें तो किसी छात्र के सीयूईटी यूजी में 1100 नंबर आए हैं. वह श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीए ऑनर्स कॉमर्स करना चाहता है. आवेदन फॉर्म में छात्र ने इसे प्राथमिकता दी है. अब सिम्युलेटेड रैंक जारी होने के बाद छात्र को पता चल जाएगा कि वह श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीए ऑनर्स काॅमर्स करने की स्थिति में है या नहीं. मसलन, उसकी रैंकिंग कितनी है. उससे पहले और बाद में कितने छात्र हैं.
श्रेणीवार जारी नहीं होती है सिम्युलेटेड रैंक
डीयू यूजी दाखिला के लिए जारी होने वाली सिम्युलेटेड रैंक को लेकर डीयू दाखिला डीन प्रो हनीत गांधी कहती हैं कि काॅलेज और कोर्स वाइज सिम्युलेटेड रैंक जारी होती है. इसमें छात्रों की रैंकिंग को कॉलेज और कोर्स वाइज क्रमबद्ध किया जाता है, लेकिन ये जाति और दूसरी श्रेणियाें के आधार पर तैयार नहीं की जाती है. दाखिला के लिए फाइनल लिस्ट ही जाति समेत कॉलेज और कोर्स वाइज जारी की जाती है.
ये भी पढ़ें:Ambedkar University Admission 2025: DU में न हो एडमिशन तो दिल्ली की इस यूनिवर्सिटी में कराएं दाखिला, जानें किन-किन कोर्स की होती है पढ़ाई