UPSSSC: 6-7 सितंबर को होगी PET 2025 की परीक्षा, आयोग ने जारी किया टाइम टेबल

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसका आयोजन 6 और 7 सितंबर को किया जाएगा. यह परीक्षा दो दिन और दो-दो पालियों में होगी. इस परीक्षा का आयोजन पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक किया जाएगा.

पीईटी 2025 के लिए 25 लाख 32 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अधीनस्थ चयन सेवा आयोग इस परीक्षा के जरिए विभिन्न समूह सी पदों के लिए अभ्यर्थियों की प्राइमरी स्क्रीनिंग करेगा.

भर्तियों में शामिल होने का मिलेगा मौका

दरअसल पीईटी परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को समय-समय पर विभिन्न विभागों में निकलने वाली भर्तियों में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसका स्कोर तीन साल तक मान्य रहेगा. यानी चयन की प्रक्रिया में इसकी बार-बार जरूरत नहीं पड़ेगी. यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगी.

आधिकारिक वेबसाइट पर पाठ्यक्रम जारी

बता दें इस परीक्षा को लेकर आयोग पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसका पाठ्यक्रम जारी कर चुका है. इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल है. हालांकि बड़ी संख्या में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी धारकों ने भी आवेदन किया है.

परीक्षा केंद्रों की लिस्ट

इससे पहले साल 2023 में हुई पीईटी में 37 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 25.12 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर बाद में जारी किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भी बाद में जारी की जाएगी. आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़े अपडेट चेक करते रहें.