DU UG Admission: सिम्युलेटेड रैंक में कई छात्र कुछ कोर्स के लिए हुए ‘अपात्र’, इसका क्या मतलब?

DU UG Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) प्रशासन ने यूजी दाखिला के लिए मंगलवार शाम 5 बजे सिम्युलेटेड रैंक जारी कर दी है. इस रैंक के आधार पर आवेदन करने वाले छात्र डीयू दाखिला को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं. माना जा रहा है कि सिम्युलेटेड रैंक छात्रों के लिए मददगार है, लेकिन कई छात्र यूजी दाखिला के लिए सिम्युलेटेड रैंक जारी होने के बाद भी परेशान हैं. इसके पीछे का मुख्य कारण ये है कि सिम्युलेटेड रैंक में कई छात्रों को कुछ कोर्सों के लिए अपात्र बताया जा रहा है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हाे रहा है? इसके पीछे का क्या कारण है? क्या सच में आवेदन करने वाले छात्र अब दाखिला के लिए अपात्र हो गए हैं.

कोर्स के लिए छात्र इस वजह से बताए जा रहे हैं अपात्र

डीयू यूजी दाखिला के लिए जारी सिम्युलेटेड रैंक में कई छात्रों को कुछ काेर्साें के लिए अपात्र बताया जा रहा है. जैसे ही वह अपने आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर रहे हैं तो कुछ कोर्सों के स्टेट्स पर इनएलिजिबल दिख रहा है. इसको लेकर टीवी 9 ने डीयू दाखिला डीन प्रो हनीत गांधी से बातचीत की. प्रो हनीत गांधी ने बताया कि ऐसी कई शिकायतें उन्हें मिली हैं. मुख्य तौर पर बीए प्रोग्राम्स में कई छात्रों को अपात्र का स्टे्टस दिख रहा है. इसका ये मतलब नहीं है कि छात्र अपात्र हैं.प्रो गांधी ने कहा कि डीयू में कई कोर्स कॉम्बिनेशन हैं. वेबसाइट का डेटा धीरे-धीरे पॉप अप हो रहा है. कुछ समय बाद स्टे्टस में बदलाव दिखने लगेगा.

अब कोर्स और कॉलेज की वरीयता बदल सकते हैं छात्र

डीयू यूजी दाखिला 2025 की सिम्युलेटेड रैंक जारी हो गई है. इसके बाद आवदेन करने वाले छात्रों के लिए एक बार फिर दाखिला पोर्टल खुल गया है. इस दौरान छात्र अपनी सिम्युलेटेड रैंक देखकर कोर्स और काॅलेज की वरीयता में बदलाव कर सकते हैं. असल में डीयू दाखिला प्रक्रिया के दूसरे चरण के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को कॉलेज और कोर्स की वरीयता चुनने की सुविधा दी गई थी. अब सिम्युलेटेड रैंक देखने के बाद छात्र 15 जुलाई शाम 5 बजे से 16 जुलाई रात 11.59 बजे तक कॉलेज और कोर्स की वरीयता में बदलाव कर सकते हैं. वहीं इस दौरान छात्र नए कॉलेज और काेर्स भी वरीयता के क्रम में जोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-DU UG Admission: लड़कों से ज्यादा लड़कियों की पंसद बना डीयू, बीकॉम ऑनर्स में दाखिला के लिए सबसे अधिक आवेदन