DU UG Admission 2025: डीयू के कॉलेजों में किस कोर्स की डिमांड सबसे ज्यादा? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है. छात्रों की सिम्युलेटेड रैंक जारी हो गई है और अब 19 जुलाई को डीयू यूजी एडमिशन 2025 की पहली लिस्ट जारी की जाएगी. देशभर के लाखों छात्रों की नजरें DU के टॉप कॉलेजों पर हैं, जिनमें श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन (LSR), हिंदू कॉलेज (Hindu College), सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen’s College) आदि प्रमुख हैं. डीयू में कुल सीटें 70,000 से ज्यादा हैं, लेकिन हर साल सभी कोर्स और कॉलेजों की कटऑफ अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार तय होती है.

कैसे तय होती है कटऑफ?

डीयू में एडमिशन पूरी तरह CUET UG स्कोर के आधार पर होता है. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल पर छात्र अपनी चॉइस फिलिंग करते हैं और उसी के आधार पर रैंक, सीट एलोकेशन और एडमिशन होता है. हर साल कटऑफ का स्तर मुख्य रूप से छात्रों की परफॉर्मेंस, कोर्स की डिमांड, कॉलेज की प्रतिष्ठा और सीटों की संख्या पर निर्भर करता है.

कैटेगरी वाइज अनुमानित कटऑफ

जनरल कैटेगरी के लिए: डीयू के टॉप कॉलेजों जैसे SRCC, हिंदू कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए CUET में 98 से 100 पर्सेंटाइल स्कोर जरूरी माना जा रहा है. वहीं, मिड-लेवल के कॉलेजों के लिए 92 से 97 पर्सेंटाइल और लो-डिमांड कॉलेजों में 85 से 91 पर्सेंटाइल पर सीट मिलने की संभावना है.

ईडब्ल्यूएस के लिए: ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में कटऑफ जनरल के करीब ही रहने की संभावना है. अनुमान है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में 95 से 98 पर्सेंटाइल तक कटऑफ जा सकती है.

ओबीसी के लिए: इस कैटेगरी में जनरल से थोड़ी कम कटऑफ देखने को मिलती है. टॉप कॉलेजों में 95 से 98 पर्सेंटाइल, मिड लेवल कॉलेजों में 90 से 93 पर्सेंटाइल और लो-डिमांड कॉलेजों में 80 से 87 पर्सेंटाइल पर एडमिशन मिल सकता है.

एससी के लिए: एससी कैटेगरी में टॉप कॉलेजों की कटऑफ 90 से 95 पर्सेंटाइल के बीच रह सकती है, जबकि मिड लेवल कॉलेजों में 80 से 89 और कम डिमांड वाले कॉलेजों में 70 से 79 पर्सेंटाइल तक स्कोर पर सीट मिलने की उम्मीद है.

एसटी के लिए: एसटी कैटेगरी के छात्रों के लिए डीयू के टॉप कॉलेजों में 85 से 90 पर्सेंटाइल, मिड लेवल के कॉलेजों में 75 से 84 पर्सेंटाइल और लो-डिमांड कॉलेजों में 65 से 74 पर्सेंटाइल स्कोर पर्याप्त हो सकता है.

DU में किस कोर्स की डिमांड ज्यादा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में बीकॉम (ऑनर्स) के लिए सबसे अधिक 19,90,966 आवेदन आए हैं. इसके बाद बीकॉम का नंबर है. इसमें 15 लाख से अधिक आवेदन आए हैं. फिर बीए (ऑनर्स) और अंग्रेजी के लिए 12 लाख से अधिक आवेदन, बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस के लिए करीब 10 लाख आवेदन और बीए (ऑनर्स) इतिहास के लिए 7 लाख से अधिक आवेदन आए हैं. यहीं वजह है कि टॉप कॉलेजों में इन कोर्सेज का कटऑफ बहुत हाई जा सकता है.

ये भी पढ़ें: DU में कैटेगरी वाइज जारी नहीं हुई सिम्युलेटेड रैंक, जानें इससे कितना बदलेगा दाखिला कटऑफ