SIDBI Recruitment 2025 : बैंकिंंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए खुशखबरी है. भारत के सरकारी बैंकों में शुमार भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर नियुक्ति के बाद एक लाख रुपये महीना की सैलरी मिलेगी. आइए जानते हैं कि सिडबी ने किन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है. आवेदन कैसे कर सकते हैं. आवेदन के लिए निर्धारित पात्रता क्या है?
इन पदों पर होंगी भर्तियां
सिडबी ने 76 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिमसें से 50 पद असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ‘ए’ के लिए हैं. इसके अलावा, मैनेजर ग्रेड ‘बी’ (जनरल), मैनेजर (लीगल) और मैनेजर (आईटी) के लिए भी पद हैं.
How to Apply : कैसे करें अप्लाई
सिडबी के इन विभिन्न पदाें पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना हाेगा. इसके लिएIBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर 11 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1100 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 175 रुपये फीस देनी होगी.
SIDBI Eligibility : ये होनी चाहिए योग्यता और उम्र
- असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ‘ए’: कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, मैथ, स्टैटिस्टिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या इंजीनियरिंग में 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. CS, CA, MBA या PGDM की डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
- मैनेजर ग्रेड ‘बी’ (जनरल, लीगल, आईटी): इन पदों के लिए 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ 5 साल का काम का अनुभव होना चाहिए. लीगल पोस्ट के लिए LLB की डिग्री और IT पद के लिए कंप्यूटर साइंस या IT से जुड़ी इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है. मैनेजर ग्रेड ‘बी’ के लिए आयु सीमा 25 से 33 वर्ष है.
SIDBI Exam : दो फेज में होगी परीक्षा
सिडबी की इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया दो फेज की लिखित परीक्षा (फेज 1 और फेज 2) और इंटरव्यू पर आधारित होगी. फेज 1 की परीक्षा 6 सितंबर 2025 को और फेज 2 की परीक्षा 4 अक्टूबर 2025 को होने की संभावना है.
SIDBI Salary : सैलरी
सिडबी ने कुल 76 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमेंअसिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ‘ए’ पर नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को हर महीने करीब 1 लाख रुपये और मैनेजर ग्रेड ‘बी’ को लगभग 1.15 लाख रुपये तक का वेतन मिलेगा.
ये भी पढ़ें-RBI और SBI में विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन