CUET PG 2025 रिजल्ट से IPU में लें दाखिला, 20 प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए 30 जुलाई तक करें आवेदन

CUET PG 2025 रिजल्ट के बाद देश की तमाम यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला जारी है. इस बीच गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IPU) ने भी पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आईपीयू ने सीयूईटी पीजी 2025 रिजल्ट के आधार पर पोस्ट ग्रेजुएशन के 20 प्रोग्राम्स में दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई निर्धारित की गई है. आइए जानते हैं कि किन-किन प्रोग्राम्स में दाखिला के लिए आईपीयू ने आवेदन आमंत्रित किए हैं? आवेदन कैसे किया जा सकता है? दाखिला कैसे मिलेगा?

सीयूईटी पीजी की मेरिट से दाखिला

आईपीयू में सीयूईटी पीजी की मेरिट के आधार पर दाखिला मिलेगा. मसलन, अन्य यूनिवर्सिटी की तरह ही आईपीयू भी पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स में दाखिला के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की सीयूईटी पीजी 2025 रिजल्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार करेगा.

इन 20 प्राेग्राम्स में दाखिला के लिए करें आवेदन

आईपीयू ने सीयूईटी पीजी 2025 की मेरिट के आधार पर 20 प्राेग्राम्स में दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये 20 प्राेग्राम्स ये हैं.

  1. एमबीए (कोड 101)
  2. ⁠एमसीए( सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग)/ एमसीए (कोड 105)
  3. ⁠एमएएमसी (106)
  4. ⁠एमपीटी(एम/एन/एस/सी) (कोड 107)
  5. एमएससी(एनवायरनमेंट मैनेजमेंट)( कोड 111)
  6. ⁠एलएलएम (कोड 112)
  7. ⁠एमए (इंग्लिश)(कोड 113)
  8. ⁠एमएड ( कोड 120)
  9. ⁠एम. टेक (सीएसजी) (कोड 139)
  10. ⁠एम. टेक (ईजी)(कोड 140)
  11. ⁠एमए (इकोनॉमिक्स) (कोड 162)
  12. ⁠पीजी इन एप्लाइड जियोइनफ़ॉर्मेटिक्स) (कोड 178)
  13. ⁠एमएससी (योग) (कोड 187)
  14. ⁠एमएससी (मेडिसिनल केमिस्ट्री एंड ड्रग डिज़ाइन) (कोड 405)
  15. ⁠एमएससी (बायोइनफ़ॉर्मेटिक्स) (कोड 411)
  16. ⁠एमएससी (मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक) (कोड 413)
  17. एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) (कोड 414)
  18. ⁠एमएस (पैकेजिंग टेक्नोलॉजी)
  19. ⁠बीएड ( कोड 122)
  20. ⁠बीएड (स्पेशल एजुकेशन) (कोड 159)

ऑनलाइन किया जा सकेगा आवेदन

आईपीयू ने इन कोर्सों में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इच्छुक छात्र आईपीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन और काउंसलिंग के लिए छात्रों को 2500 रुपये का भुगतान करना होगा.

आईपीयू प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करता है

आईपीयू ने पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स में सीयूईटी यूजी 2025 मेरिट के आधार पर दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. असल में आईपीयू इन प्रोग्राम्स में दाखिला के लिए नेशनल लेवल टेस्ट या यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करवाता है. जिसका आयोजन हो चुका है. इस प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों से कहा गया है कि वह सीयूईटी पीजी स्कोर के आधार पर आवेदन नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-IPU CET 2025 Registration: आईपीयू से करना है यूजी-पीजी की पढ़ाई, तो प्रवेश परीक्षा के लिए 11 अप्रैल तक करें आवेदन