Bihar Police Jobs 2025: बिहार पुलिस में ड्राइवर की बंपर वैकेंसी, 4361 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन समेत तमाम डिटेल्स

बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) ने बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबलों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया समेत तमाम डिटेल्स देख सकते हैं. वैसे बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू होने वाली है और 20 अगस्त को खत्म होगी. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4,361 पद भरे जाएंगे.

Bihar Police Driver Recruitment 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा उनके पास वैलिड भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस और ड्राइविंग का अनुभव भी होना चाहिए.

उम्र सीमा: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के पुरुष कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 27 साल, जबकि महिला ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) कैंडिडेट्स की उम्र अधिकतम 28 साल होनी चाहिए.

इसके अलावा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र सीमा 30 साल निर्धारित की गई है. वहीं, भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने सशस्त्र बलों में सेवा की है और बिहार पुलिस बल में चालक के पद के लिए आवेदन करने वाले हैं, उन्हें भी ऊपरी उम्र सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

Bihar Police Driver Constable Recruitment 2025 Official Notification

CSBC Driver Constable Recruitment 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 675 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 180 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए.

Bihar Police Driver Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?

इस भर्ती प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा और उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) शामिल है. लिखित परीक्षा में पास होना जरूरी है. उसके बाद ही कैंडिडेट PET में शामिल हो सकते हैं. इन दोनों ही परीक्षाओं में पास होने पर अभ्यर्थियों की मोटर वाहन चालन दक्षता परीक्षा ली जाएगी और उसके बाद डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन का काम होगा. इन सभी चरणों के आधार पर ही कैंडिडेट्स का चयन अंतिम रूप से किया जाएगा. चयनित कैंडिडेट्स को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: 1200 कैदियों पर अकेले पड़े थे भारी, अब अपराध के लिए किसानों को बताया जिम्मेदारकौन हैं बिहार के ADG कुंदन कृष्णन?