दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी हो गई है. अब छात्रों को समय दिया गया है कि वो 21 जुलाई तक अपनी आवंटित सीट स्वीकार कर लें. इसके साथ ही कॉलेजों द्वारा वैरिफिकेशन की प्रक्रिया भी चलती रहेगी, जिसकी लास्ट डेट 22 जुलाई है. फिर छात्रों को 23 जुलाई तक ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा. इसके बाद डीयू में एडमिशन पक्का हो जाएगा. हालांकि अभी भी कई ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं, जहां एडमिशन के लिए अभी आवेदन प्रक्रियाएं ही चल रही हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही तीन यूनिवर्सिटीज के बारे में.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
बीएचयू (BHU) यानी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. जिन छात्रों ने सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा पास की है, वो बीएचयू में एडमिशन के लिए 31 जुलाई 2025 तक एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए BHU की ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in या समर्थ पोर्टल bhucuet.samarth.edu.in पर जाना होगा. जनरल कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी-एसटी के लिए फीस 250 रुपये है. यहां करीब 19 यूजी कोर्सेज में दाखिला होता है, जिसमें बीए से लेकर बीकॉम, बीएससी और बीएससी एग्रीकल्चर आदि शामिल हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
बीएचयू के अलावा एएमयू (AMU) यानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. छात्र सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन ले सकते हैं. यहां भी डीयू की तरह ही बीए (ऑनर्स) हिंदी, संस्कृत, फारसी, दर्शनशास्त्र, बीएससी (ऑनर्स) केमिस्ट्री, लाइफ साइंसेज, फिजिकल साइंस और कम्यूनिटी साइंस और बीकॉम आदि की पढ़ाई होती है. एएमयू की गिनती देश की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में होती है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय
देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भी अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया जारी है. एडमिशन के लिए छात्र यहां 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीए (ऑनर्स), बीएससी मैथ्स ऑनर्स, बीएससी बायो, बीकॉम की पढ़ाई होती है और इसमें एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर होता है. इन कोर्सेज के अलावा इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीसीए की भी पढ़ाई होती है.
ये भी पढ़ें: DU की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, डैशबोर्ड में कैसे देखें दाखिला मिला या नहीं? जानें इसके बाद का पूरा प्रोसेस