DU UG Admission First Seat Allotments: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) यूजी दाखिला 2025 के लिए पहली लिस्ट जारी हो गई है. डीयू में यूजी की कुल 71624 सीटों की तुलना में 93,166 सीटें आंवटित की हैं. माना जा रहा है कि पहली लिस्ट के आधार पर ही डीयू में यूजी की 50 फीसदी से अधिक सीटें भर जाएंगी. इस बीच डीयू ने पहली लिस्ट में यूजी दाखिला 2025 के लिए सबसे कम स्कोर वाले विषयों की सूची भी जारी की है. दाखिला के लिए सबसे कम स्कोर वाले कोर्सों की सूची की बात करें तो सेंट स्टीफंस में बीएससी ऑनर्स फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री में सबसे कम स्कोर में दाखिला मिल रहा है. आइए जानते हैं डीयू के टॉप कॉलेजों में दाखिला के लिए सबसे कम स्कोर वाले कोर्सों से जुड़ी पूरी जानकारी…
सेंट स्टीफंस के कम स्कोर वाले टॉप 3 कोर्स
डीयू प्रशासन ने यूजी दाखिला के लिए पहली लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में सेंट स्टीफंस में सबसे कम स्कोर वाले टॉप 3 कोर्सों की बात करें तो इसमें नीचे बीएससी ऑनर्स फिजिकल साइंस विद केमेस्ट्री है, जिसमें सामान्य वर्ग के छात्र को 487.3686726 स्कोर पर दाखिला मिलेगा. इससे ऊपर 550.6452034 स्कोर के साथ बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री है. इसी तरह 578.7626064 स्कोर के साथ बीएससी ऑनर्स फिजिक्स दाखिला के लिए सबसे कम स्कोर वाले सूची में तीसरे स्थान पर है.
हिंदू कॉलेज में बीए ऑनर्स संस्कृत में सबसे कम स्कोर में दाखिला
डीयू यूजी दाखिला के लिए जारी पहली लिस्ट के आधार पर हिंदू काॅलेज में सबसे कम स्काेर में बीए ऑनर्स संस्कृत से दाखिला लिया जा सकता है. पहली लिस्ट में बीए ऑनर्स संस्कृत में 480.3216784 स्कोर पर दाखिला लिया जा सकता है. इससे ऊपर 537.905726 स्काेर के साथ बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री है. तो वहीं सबसे कम स्कोर वाले कोर्सों की सूची में तीसरे नंबर पर हिंदू कॉलेज में बीए ऑनर्स फिजिक्स है. जिसमें 557.263619 स्कोर पर दाखिला लिया जा सकता है. ये स्कोर सामान्य वर्ग के छात्रों का है.
किरोड़ीमल कॉलेज में भी बीए ऑनर्स संस्कृत में सबसे कम नंबर पर दाखिला
डीयू के नाॅर्थ कैंपस में स्थित किरोड़ीमल कॉलेज में सबसे कम स्कोर पर बीए ऑनर्स संस्कृत में दाखिला लिया जा सकता है. किरोड़ीमल कॉलेज में सामान्य वर्ग के छात्र 201.7524896 स्कोर पर बीए ऑनर्स संस्कृत में दाखिला ले सकते हैं. इससे ऊपर सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 350.0054757 स्कोर के साथ बीएससी एप्लाइड फिजिकल साइंस कोर्स है. सबसे कम स्कोर वाले कोर्सों की सूची में तीसरे नंबर पर 373.4371776 स्कोर के साथ ही बीएससी फिजिकल सांइस विद केमिस्ट्री है. ये स्कोर सामान्य वर्ग के छात्रों के दाखिला के लिए है.
ये भी पढ़ें-DU UG Admission First Allotment List: डीयू यूजी पहली लिस्ट से दाखिला का प्लान पहले सीट फ्रीज-अपग्रेड-एक्सेप्ट से जुड़े नियम जान लें