क्या आपने कभी सोचा है कि चैटजीपीटी (ChatGPT) आपसे बिना पूछे आपके सारे काम निपटा दे? जैसे खाने का वक्त हो, उससे पहले ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर दे, टिकट बुक कर दे या आपकी मीटिंग्स का शेड्यूल बना दे? अब ऐसा मुमकिन हो रहा है और इसके पीछे भारतीय इंजीनियर यश कुमार का दिमाग काम कर रहा है.
दरअसल, ओपनएआई (OpenAI) ने हाल ही में अपने चैटबॉट ChatGPT में एक नया फीचर एड किया है, जिसे ChatGPT एजेंट कहा जा रहा है. यह एजेंट लगभग खुद से ही सारे डिजिटल काम कर सकता है और इसके लिए आपको बार-बार उसे निर्देश देने की जरूरत नहीं पड़ती. इस शानदार प्रोजेक्ट की कमान इस समय यश कुमार के हाथों में है, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी (IIT) हैदराबाद के पूर्व छात्र हैं.
2023 में ज्वाइन किया था OpenAI
यश कुमार भारतीय मूल के टेक्नोलॉजिस्ट हैं. वह सैन फ्रांसिस्को में OpenAI के मुख्यालय में ‘मेंबर ऑफ टेक्निकल स्टाफ’ के पद पर कार्यरत हैं. वह ChatGPT एजेंट प्रोजेक्ट के प्रमुख हैं. यश ने 2023 में OpenAI ज्वाइन किया था. उससे पहले उन्होंने कई बड़ी और जानी-मानी कंपनियों में काम किया था. उन्होंने गूगल (Google) में लगभग 8 साल बिताए हैं और इसके अलावा डोरडैश (DoorDash) जैसी कंपनियों में भी अपनी सेवाएं दी हैं.
2011 में IIT हैदराबाद से किया था बीटेक
यश ने साल 2011 में IIT हैदराबाद से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया था. अपने पिछले अनुभवों में यश ने मुख्य रूप से इंजीनियरिंग टीमों का नेतृत्व किया है. डोरडैश में वह मर्चेंट इंजीनियरिंग डिवीजन के प्रमुख थे और स्क्रैच (Scratch) में उन्होंने इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट और डिजाइन टीमों की देखरेख की थी.
क्या है ChatGPT एजेंट और ये कैसे काम करता है?
ChatGPT एजेंट वर्चुअल कंप्यूटर का उपयोग करता है, जिसका मतलब है कि यह ब्राउजर, एप्लिकेशन और टर्मिनल के बीच स्विच कर सकता है, ठीक वैसे ही जैसे आप अपने कंप्यूटर पर करते हैं. यह एक काम को शुरू से आखिर तक पूरा कर सकता है. हालांकि, यह अभी भी पूरी तरह से स्वतंत्र नहीं है. कुछ बड़े और महत्वपूर्ण काम, जैसे खरीदारी करने या किसी वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए इसे अभी भी आपकी मंजूरी की जरूरत होती है. लेकिन बाकी छोटे-मोटे काम यह खुद ही निपटा लेता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सिर्फ लड़कियों के लिए कौन-कौन से कॉलेज हैं? जानें सबसे बेस्ट कौन