दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी हो चुकी है. अब छात्रों को अपनी आवंटित सीट स्वीकार करनी होगी, जिसके बाद एडमिशन पक्का हो जाएगा. वैसे तो डीयू में यूजी की कुल 71624 सीटों पर ही एडमिशन होंगे, लेकिन पहली लिस्ट में कुल 93,166 सीटें आवंटित की गई हैं. माना जा रहा है कि इस लिस्ट से डीयू की 50 प्रतिशत सीटें भर जाएंगी और जो बचेंगी, वो दूसरी लिस्ट में भर जाएंगी. आइए जानते हैं कि हिंदू कॉलेज समेत डीयू के अन्य टॉप कॉलेजों में सबसे कम कटऑफ किस कोर्स के लिए गया है?
हिंदू कॉलेज में किस कोर्स में सबसे हाई कटऑफ?
अगर हिंदू कॉलेज की बात करें तो जनरल कैटेगरी में सबसे हाई कटऑफ बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस का गया है. इसका कटऑफ 950.5822579 है, जबकि दूसरे नंबर पर बीए प्रोग्राम (हिस्ट्री + पॉलिटिकल साइंस) है, जिसका कटऑफ 936.1827585 गया है. वहीं, बीकॉम (ऑनर्स) तीसरे नंबर है, जिसका कटऑफ 912.2188167 है.
हंसराज कॉलेज में किस कोर्स में सबसे हाई कटऑफ?
अगर हंसराज कॉलेज की बात करें तो जनरल कैटेगरी में सबसे हाई कटऑफ बीकॉम (ऑनर्स) का गया है. इसका कटऑफ 901.71218 है, जबकि दूसरे नंबर पर बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री है, जिसका कटऑफ 875.0123017 गया है. वहीं, तीसरे नंबर पर बीए प्रोग्राम (कॉमर्स + इकोनॉमिक्स) है, जिसका कटऑफ 874.9620734 गया है.
मिरांडा हाउस में किस कोर्स में सबसे हाई कटऑफ?
मिरांडा हाउस कॉलेज में जनरल कैटेगरी में सबसे हाई कटऑफ बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस का गया है. इसका कटऑफ 925.9798244 है, जबकि दूसरे नंबर पर बीए प्रोग्राम (जियोग्राफी + पॉलिटिकल साइंस) है, जिसका कटऑफ 907.935014 है. वहीं, तीसरे नंबर पर बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री है, जिसका कटऑफ 894.636024 गया है.
हिंदू कॉलेज में किन कोर्सेज में सबसे कम कटऑफ?
अगर हिंदू कॉलेज में जनरल कैटेगरी में सबसे कम कटऑफ की बात करें तो उसमें पहला कोर्स बीएससी (प्रोग्राम) फिजिकल साइंस विद इलेक्ट्रॉनिक्स है, जिसका कटऑफ 441.916361 गया है. इसके बाद सबसे कम कटऑफ में दूसरे नंबर पर बीएससी (प्रोग्राम) फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री है, जिसका कटऑफ 448.471986 गया है. वहीं, सबसे कम कटऑफ में तीसरे नंबर पर बीए (ऑनर्स) संस्कृत है, जिसका कटऑफ 480.3216784 है. बीए (ऑनर्स) संस्कृत में ओबीसी के कटऑफ की बात करें तो यह मात्र 118.7996143 है.
हंसराज कॉलेज में किन कोर्सेज में सबसे कम कटऑफ?
हंसराज कॉलेज में सबसे कम कटऑफ वाले कोर्सेज की लिस्ट में पहले नंबर पर बीए (ऑनर्स) संस्कृत है, जिसका कटऑफ 173.7851023 गया है. इसके बाद सबसे कम कटऑफ के मामले में दूसरे नंबर पर बीएससी (प्रोग्राम) फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री है, जिसका कटऑफ 430.012407 गया है, जबकि तीसरे नंबर पर बीएससी (प्रोग्राम) फिजिकल साइंस विद कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज है, जिसका कटऑफ 490.770343 गया है.
मिरांडा हाउस में किन कोर्सेज में सबसे कम कटऑफ?
मिरांडा हाउस कॉलेज में सबसे कम कटऑफ बीए (ऑनर्स) संस्कृत का गया है. इसका कटऑफ 259.6525234 है, जबकि सबसे कम कटऑफ में दूसरे नंबर पर बीए (ऑनर्स) बंगाली है, जिसका कटऑफ 432.8688417 गया है. वहीं, तीसरे नंबर पर बीएससी (प्रोग्राम) फिजिकल साइंस विद कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज है, जिसका कटऑफ 451.3774723 है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सिर्फ लड़कियों के लिए कौन-कौन से कॉलेज हैं? जानें सबसे बेस्ट कौन