High Paying AI Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दे रही अक्षय कुमार जितना अमीर बनने का मौका, बांट रही 2550 करोड़ रुपये का पैकेज!

High Paying AI Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में भारी उथल-पुथल मची हुई है. AI की जानकारी रखने वाले लोगों पर पैसे की बारिश हो रही है. टैलेंट को अपनी तरफ खींचने होड़ मची हुई है. AI के जानकारों को 30 करोड़ डॉलर तक यानी 2,550 करोड़ रुपये की सैलरी ऑफर की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म स्टार अक्षय कुमार की कुल नेटवर्थ 2500 करोड़ रुपये बताई जाती है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कंपनियां AI एक्सपर्ट्स को फिल्म स्टार जैसा अमीर बना रही हैं.

Windsurf से गूगल पहुंचे कई एक्सपर्ट

Windsurf नाम की एक कंपनी में बड़ी डील क्रैक करने का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को उस समय झटका लगा जब पता चला कि कंपनी के सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है. वे गूगल में जा रहे हैं और साथ में AI की नॉलेज रखने वाले कई रिसर्चर्स और इंजीनियर्स को भी गूगल ले जा रहे हैं.

टैलेंट की ऐसी होड़ पहले कभी नहीं दिखी

इसी के तीन दिन बाद कंपनी ने घोषणा की कि Windsurf को अब कोई और दूसरी AI कंपनी खरीदने जा रही है. एआई की दुनिया में रिसर्चर्स की कीमत आसमान छू रही है. उन्हें इतने पैसे मिल रहे हैं कि वे एक झटके में किसी फिल्म स्टार जितने अमीर बन सकते हैं.

कंपनियों के लिए मुश्किल हो रहा कर्मचारियों को रोकना

सिलिकॉन वैली में टैलेंट को अपनी तरफ खींचने की ऐसी मारामारी शायद ही पहले कभी देखी गई हो. इस तरह की गतिविधियों के केंद्र में Meta है. मार्क जुकरबर्ग अपनी AI की ड्रीम टीम तैयार कर रहे हैं और Meta विरोधी कंपनियों के AI रिसर्चर्स को लुभाने के लिए मुंहमांगी रकम दे रही है. इसका सीधा असर दूसरी कंपनियों पर पड़ रहा है. उन्हें अपने कर्मचारियों के कंपनी छोड़कर जाने का डर सता रहा है. इसलिए कंपनियां अपने कर्मचारियों को अपने साथ बनाए रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: बायोटेक्नोलॉजी और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में क्या है अंतर? जानें कौन सा कोर्स देगा करियर को उड़ान