देश में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की कमी नहीं है, लेकिन आजकल ज्यादातर पैरेंट्स प्राइवेट स्कूलों की तरफ भाग रहे हैं. इसकी वजह ये है कि उन्हें लगता है प्राइवेट स्कूलों में बढ़िया पढ़ाई और बच्चों को अच्छा माहौल मिलता है, जिससे वह जीवन में कुछ अच्छा करने की प्रेरणा लेते हैं. हालांकि ऐसे सरकारी स्कूल भी बहुत सारे हैं, जहां अच्छी पढ़ाई होती है और जहां से निकले बच्चे आज बड़े-बड़े पदों पर काम कर रहे हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय भी ऐसे ही स्कूलों में शुमार है. यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित आवासीय स्कूलों में से एक है.
इस सरकारी स्कूल में छात्रों को मुफ्त में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती है. स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी और खेलकूद की सुविधाएं भी मिलती हैं. इसके अलावा सबसे बड़ी बात ये है कि छात्रों को यहां रहने से लेकर खाने तक किसी भी चीज का खर्चा नहीं लगता यानी ये सबकुछ स्कूल में मुफ्त मिलता है. इस स्कूल से निकले कई छात्र आईआईटी, नीट, एनडीए और सिविल सेवा जैसे शीर्ष संस्थानों में अपनी जगह बना चुके हैं. नवोदय स्कूल खासकर गांवों के छात्रों के लिए एक स्कूल से कहीं बढ़कर है.
जवाहर नवोदय विद्यालय बालोतरा ने कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन मांगा है. अगर आप राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं और अपने बच्चे का यहां एडमिशन करवाना चाहते हैं तो देर ना करें, तुरंत ही ऑनलाइन आवेदन कर दें. आवेदन 29 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जाना चाहिए. जवाहर नवोदय विद्यालय बालोतरा में कक्षा 6 में प्रवेश जवाहर नवोदय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) के माध्यम से किया जाएगा.
पात्रता मानदंड क्या हैं?
जेएनवी बालोतरा के प्रधानाचार्य हरनाथ सिंह चारण ने बताया कि यह आवासीय विद्यालय पूरी तरह से निःशुल्क शिक्षा देता है, जिसमें पुस्तकें, यूनिफॉर्म, भोजन, आधुनिक शिक्षण और खेल सुविधाएं शामिल हैं. यहां एडमिशन के लिए आवेदन करने वाला छात्र वर्तमान में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए. इसके अलावा उसका जन्म 1 मई 2014 और 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए.
छात्र द्वारा किसी मान्यता प्राप्त या सरकारी स्कूल से कक्षा 3, 4 और 5वीं की पढ़ाई पूरी करनी होगी. सिर्फ बाड़मेर और बालोतरा जिलों के बच्चे ही यहां एडमिशन के पात्र हैं. जिन छात्रों ने पहले चयन परीक्षा के लिए आवेदन किया है, चाहे उनका चयन हुआ हो या नहीं, वो फिर से आवेदन नहीं कर सकते.
छात्र नवोदय विद्यालय समिति के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आवेदक परीक्षा प्रभारी ओमप्रकाश सोनी से 9460127721 पर संपर्क कर सकते हैं या jnvbarmer02@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हिंदू कॉलेज में इस कोर्स में गया है सबसे कम कटऑफ, जानें डीयू के अन्य टॉप कॉलेजों का हाल