किसी भी सरकारी नौकरी और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. टीवी9 भारतवर्ष की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुरू किए गए करेंट अफेयर्स की सीरीज में आज सऊदी अरब के स्लीपिंग प्रिंस से लेकर एलॉन मस्क की नई पहल और प्रमुख कंपनियों के घटनाक्रमों सहित विभिन्न प्रमुख सवालों से जवाब बताएंगे.
अभ्यर्थी यहां बताए जा रहें करेंट अफेयर्स के इन जवाबों का नोट्स बना सकते हैं और अपनी तैयारी अच्छी कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ये प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकते हैं.
1. सऊदी अरब के स्लीपिंग प्रिंस का असली नाम क्या था?
A. प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद
B. प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान
C. प्रिंस अल-सउद
D. प्रिंस महमूद
2. मस्क की कंपनी का बच्चों के लिए नया ऐप लाएगी, इसका नाम क्या है?
A. Grok Jr
B. xAI jr
C. Baby Grok
D. KidBot
3. किस कंपनी के CEO ने वायरल विडियो के बाद इस्तीफा दिया?
A. एस्ट्रोनॉमर
B. OpenAI
C. गूगल
D. माइक्रोसॉफ्ट
4. किराना हिल्स पर हमले के संकेत किस ऑपरेशन के बाद मिले?
A. ऑपरेशन सिंध
B. ऑपरेशन सिंदूर
C. ऑपरेशन विजय
D. ऑपरेशन जयहिंद
5. अब फ्लाइट में टेकऑफ-लैंडिंग के समय क्या जरूरी नहीं रहा?
A. मोबाइल ऑफ
B. सीट बेल्ट
C. चाकू ले जाना
D. खिड़की पर्दे बंद करना
जवाब यहां देखें
- A. प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद : सऊदी अरब के स्लीपिंग प्रिंस अल वलीद बिन खालिद का 36 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह 2005 में लंदन में एक कार दुर्घटना के बाद 20 वर्षों से कोमा में थे. प्रिंस अल वलीद प्रिंस खालिद बिन तलाल अल सऊद के सबसे बड़े बेटे थे. दुर्घटना के बाद उन्हें रियाद के किंग अब्दुलअजीज मेडिकल सिटी में ले जाया गया था.
- C. Baby Grok : इलॉन मस्क की कंपनी xAI अब बच्चों के लिए सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली AI एप लाने की तैयारी में हैं. मस्क ने रविवार को ऐलान किया कि जल्द ही नया एप बेबी ग्रोक लॉन्च किया जाएगा, जो बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित और उनकी उम्र के मुताबिक कंटेंट देगा.
- A. एस्ट्रोनॉमर : कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR हेड के साथ रोमांस करते दिखाई देने वाले टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने इस्तीफा दे दिया है. बायरन का HR हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी से शनिवार को उन्हें छुट्टी पर भेज दिया था. एंडी बायरन की जगह कंपनी के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय को अंतरिम CEO नियुक्त किया गया है.
- B. ऑपरेशन सिंदूर : एक सैटेलाइट तस्वीर में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस के रनवे की हालिया मरम्मत को देखा जा सकता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह एयरबेस भारतीय हमलों में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ था. तेजी से किए गए मरम्मत कार्य यह दिखाते हैं कि इस एयरबेस को एक उच्च प्राथमिकता वाला सामरिक ठिकाना माना जाता है.
- D. खिड़की पर्दे बंद करना : DGCA ने कहा कि डिफेंस एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट को अब खिड़की के पर्दे बंद करने की जरूरत नहीं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान DGCA ने सुरक्षा कारणों से यह निर्देश दिया था. इसे अब वापस ले लिया गया.
ये भी पढ़ें – क्लैट 2026 एग्जाम डेट जारी, यहां चेक करें शेड्यूल