दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 यूजी एडमिशन के लिए पहले राउंड का न्यूनतम आवंटन नंबर जारी कर दिया है. पहली बार विश्वविद्यालय ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) आधारित न्यूनतम आवंटन अंक admission.uod.ac.in पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराए हैं. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर सीधे कॉलेज और पाठ्यक्रमवार कटऑफ अंक देख सकते हैं. डीयू में यूजी की 71 हजार से अधिक अंडरग्रेजुएट सीटों पर एडमिशन होने हैं.
आंकड़ों के अनुसार पहले राउंड के लिए अधिकतम CUET कटऑफ 950.58 है, जो सामान्य श्रेणी के अंतर्गत हिंदू कॉलेज में बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान कोर्स के लिए हैं. वहीं बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए सें स्टीफंस काॅलेज का अधिकतम कट ऑफ नंबर 926.92 है.
DU UG Admission 2025: ऐसे चेक करें न्यूनतम आवंटन नंबर
- डीयू की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर यूजी न्यूनतम आवंटन नंबर 2025 पर क्लिक करें.
- कोर्स और कॉलेज-वार कट ऑफ लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी श्रेणी, पाठ्यक्रम और कॉलेज वरीयता के अनुसार स्कोर देखें.
DU UG First Cut Off 2025: ये हैं इस बार के टाॅप कोर्स
- बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, हिंदू कॉलेज (कट ऑफ)- 950.58
- बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, सेंट स्टीफंस कॉलेज (कट ऑफ)- 926.92
- बीकॉम (ऑनर्स), श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (कट ऑफ) – 917.43
- बीकॉम, किरोड़ीमल कॉलेज (कट ऑफ)- 883.99
- बीए (ऑनर्स) इतिहास, सेंट स्टीफंस कॉलेज (कट ऑफ)- 918.71
डीयू ने पहले सबसे अधिक डिमांड वाले कोर्स के लिए आंकड़े जारी किए थे, जिनमें बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 1,990,966 आवेदन, बीकॉम के लिए 1,526,403 आवेदन,बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए 1,223,388 आवेदन, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान के लिए 996,868 आवेदन और बीए (ऑनर्स) इतिहास के लिए 772,029 आवेदन आए थे. दिल्ली विश्वविद्यालय ने 19 जुलाई को पहली आवंटन सूची जारी की, जिसमें 69 संबद्ध कॉलेजों के 79 कोर्स में दाखिले की पेशकश की गई है. एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर के जरिए ही मिलेगा.
ये भी पढ़ें – NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई, चेक करें शेड्यूल