ALIET 2026 Exam Date: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2026 की नई डेट जारी, 14 दिसंबर को होगी परीक्षा, जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2026 की रिवाइज्ड डेट जारी की है. अब इस परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर को किया जाएगा. पहले एग्जाम 7 दिसंबर के लिए निर्धारित किया गया था. प्रवेश परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा. आइए जानते हैं कि आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी.

शैक्षणिक वर्ष 2026-2027 के लिए पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम व पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होकर 10 नंवबर तक चलेगी. एग्जाम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर निर्धारित डेट से एप्लीकेशन फाॅर्म भर सकते हैं.

ALIET 2026 Eligibility Criteria: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की योग्यता

5 वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स) कोर्स की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले जनरल कैटेगरी के लिए स्टूडेंट्स का 45 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग छात्रों को 40 फीसदी नंबरों के साथ इंटरमीडिएट पास होना चाहिए. एलएलएम (एक वर्षीय) कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. जनरल कैटेगरी को 50 फीसदी और एससी व एसटी को 45 फीसदी नंबरों से पास होना चाहिए.

ALIET 2026 How to Apply: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए कैसे करें अप्लाई?

  • आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए ALIET 2026 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • फोन नंबर, मेल आईडी आदि डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • अब एप्लीकेशन फाॅर्म भरें और मांगे गए डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

ALIET 2026 New Exam Date Notification

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी सफल रजिस्टर्ड आवेदकों को निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एग्जाम नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – क्या UGC नेट पास किए बिना भी बन सकते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर?