Current Affairs News: सैयारा फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब देकर परखें अपनी तैयारी

Current Affairs News: देश दुनिया की खबरों से अपडेट रहना बहुत जरूरी है. हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी खबरें, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर दुनिया की सियासत तक हलचल मचा रखी हैं. ये खबरें सिर्फ जानकारी नहीं, बल्कि हमारे आसपास हो रहे बड़े बदलावों की एक झलक हैं. जानते हैं आज की सबसे बड़ी और अहम बातें, जो आपको अपडेटेड रखेंगी और दुनिया को समझने में मदद करेंगी.

आज के सवाल

1. सैयारा फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं?

A. करण जौहर B. रोहित शेट्टी C. मोहित सूरी D. अनुराग बसु

2.जापान में सत्ता में रहते हुए चुनाव हारने वाले PM कौन हैं.

A. शिगेरू इशिबा B. व्लादिमिर जेलेंस्की C. डेनिस शम्याल D. अबे शिंजो

3. नासा-इसरो का जॉइंट सैटलाइट 30 जुलाई को लॉन्च होगा, नाम क्या है?

A. विस्तार B. भीम C. निसार D. अर्जुन

4. मुंबई की लोकल ट्रेन में ब्लास्ट कब हुए?

A. साल 2006 B. साल 2007 C. साल 2009 D. साल 2010

5. कौन सा देश ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बना रहा?

A. जापान B. चीन C. श्रीलंका D. बांग्लादेश

सवालों के जवाब

  1. मोहित सूरी : सैयारा फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने 3 साल बाद इस फिल्म के जरिए जबरदस्त वापसी की है. बिना ज्यादा प्रमोशन और बड़ी स्टारकास्ट के उनकी फिल्म सिनेमाघरों में आई है और अपने कलेक्शन से चौंका रही है. सैयारा ने रिलीज के पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ के करीब पहुंचकर सभी को चौंका दिया है.
  2. शिगेरू इशिबा : शिगेरू इशिबा की जापान में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार को संसद के ऊपरी सदन में झटका लगा है. 248 सीटों वाले ऊपरी सदन में बहुमत हासिल करने के लिए उन्हें 50 और सीटों की ज़रूरत थी, लेकिन उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) और जूनियर पार्टनर कोमेटो गठबंधन सिर्फ 47 सीटें ही जीत पाए.
  3. निसार : नासा इसरो का निसार मिशन 30 जुलाई को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च होगा. लगभग 12,500 करोड़ रुपये की लागत वाला यह उपग्रह अब तक का सबसे महंगा अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट होगा.
  4. साल 2006 : 11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेनों में बम धमाके हुए थे. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले में सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया है। धमाकों में 189 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे.
  5. चीन : चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर तिब्बत में एक बांध का निर्माण शुरू कर दिया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा शनिवार को की गई. यह बांध भारत के अरुणाचल प्रदेश के करीब तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Current Affairs: कौन थे सऊदी अरब के स्लीपिंग प्रिंस? ऐसे ही सवालों से करें करेंट अफेयर्स की तैयारी