दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) यूजी दाखिला प्रक्रिया अपने पीक पर है. दाखिला के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी हो गई है. इसके आधार पर दाखिला की प्रक्रिया लगभग समापन की ओर है. दाखिला के लिए दूसरी लिस्ट 28 जुलाई को जारी होनी है. कुल जमा डीयू की योजना एक अगस्त से नया सेशन शुरू करने की है, लेकिन एक अगस्त से नया सेशन शुरू करने की योजना पूरी तरह से कामयाब होती हुई नहीं दिख रही है. डीयू में नया सेशन शुरू होने के साथ ही लेफ्ट-राईट संग्राम भी शुरू हो जाएगा, जिसके तहत 4 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (DUTA) के चुनाव प्रस्तावित हैं. आइए विस्तार से पूरा मामला समझते हैं.
अध्यक्ष समेत 15 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव
डीयू यूजी दाखिला प्रक्रिया 2025 के बीच सोमवार को डूटा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया गया है. डीयू में 2 साल के लिए शिक्षक संघ का चुनाव होता है. इसी कड़ी में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए अध्यक्ष समेत 15 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया गया. इसके तहत डूटा चुनाव के लिए मतदान 4 सितंबर को होगा. अंतिम मतदाता सूची 19 अगस्त को जारी होगी. 25 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कुल जमा डीयू में अगस्त का महीना डूटा चुनाव के नाम रहेगा.
डूटा चुनाव क्यों लेफ्ट-राईट चुनाव के बीच संग्राम
डूटा चुनाव क्यों लेफ्ट और राईट के बीच संग्राम माना जाता है? इसे विस्तार से समझते हैं. असल में डीयू में मुख्य तौर पर नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फेडरेशन (NDTF), डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (DTF) शिक्षक संगठन प्रभावी हैं. इसमें एनडीटीएफ को जहां आरएसएस का शिक्षक संगठन कहा जाता है तो वहीं डीटीएफ को लेफ्ट पार्टियों का शिक्षक संगठन माना जाता है. डूटा चुनाव के इतिहास की बात करें तो लंबे समय तक डीयू में डीटीएफ काबिज रहा है. तो वहीं लंबे समय बाद एनडीटीएफ को बीते चुनाव में ही सफलता प्राप्त हुई थी. डूटा चुनाव में दोनों संगठन अपने काम के साथ ही वैचारिक प्रतिबद्धता के आधार पर भी वोट मांगते हैं. इसी वजह से डूटा चुनाव में लेफ्ट और राईट के बीच संग्राम देखने काे मिलता है.
NDTF ने घोषित किए उम्मीदवार
डूटा चुनाव कार्यक्रम घोषित होते हीएनडीटीएफ ने अध्यक्ष समेत 6 कार्यकारिणी पदों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. एनडीटीएफ ने प्रोफेसर वीएस नेगी को डूटा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. तो वहींडूटा कार्यकारिणी के लिए आकांक्षा खुराना, डॉ. अमित सिंह, डॉ. देवेन्द्र कुमार राणा, मनीष कुमार, डॉ. साक्षी यादव, डॉ. संजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें-हिंदी मीडियम से MBBS की पढ़ाई नहीं करना चाहते छात्र, MP में 10 करोड़ रुपए की किताबें फांक रही धूल, जानें क्या है वजह