हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 30 और 31 जुलाई को किया जाएगा. एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें सिर्फ एडमिट कार्ड से परीक्षा केंद्रों में एंट्री नहीं मिलेगी. आइए जानते हैं कि एग्जाम सेंटर का नियम क्या है.
हरियाणा टीईटी परीक्षा का आयोजन राज्य के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों (PRT), प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षकों (TGT) और पोस्टग्रेजुएट शिक्षकों (PGT) की भर्ती के लिए किया जाता है. एग्जाम का आयोजन हर साल हरियाणा बोर्ड की ओर से किया जाता है. टीईटी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
HTET Exam 2025 Rule: क्या है एग्जाम सेंटर का नियम?
शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक आधिकारिक फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा. कैंडिडेट ड्राइविंग लाइसेंस भी लेकर जा सकते हैं. इन डाॅक्यूमेंट्स की जांच के बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा.
HTET Admit Card 2025 How to Download: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
HTET Exam 2025 Timing: क्या है परीक्षा का समय?
परीक्षा दो दिनों में तीन स्तरों में आयोजित की जाएगी. लेवल 3 (PGT) परीक्षा 30 जुलाई दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. वहीं लेवल 2 (TGT) एग्जाम 31 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा और लेवल 3 (PRT) की परीक्षा 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे होगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – CBSE स्कूलों में बदलेगा करिकुलम पैटर्न, अब दो लेवल में STEM पाठ्यक्रम