इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) PG में शामिल नहीं हुए छात्रों के लिए खुशखबरी है. ऐसे छात्र यानी गैर सीयूईटी पास छात्र अभी भी पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) में दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली के प्रमुख अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (AUD) ने गैर-सीयूईटी छात्रों से PG दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इससे पूर्व एयूडी सीईयूटी पीजी से दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित कर चुका है. आइए जानते हैं कि गैर सीयूईटी छात्र कैसे एयूडी से पीजी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं?
एयूडी दिल्ली सरकार के अधीन है, जिसका मुख्य कैंपस कश्मीरी गेट में है. इसके साथ ही एयूडी करमपुरा और लोधी रोड पर भी कैंपस संचालित करता है. तो वहीं रोहिणी और धीरपुर में कैंपस निर्माणाधीन कार्य जारी है.
बची हुई सीटों पर गैर सीयूईटी छात्रों का मौका
असल में एयूडी सीयूईटी पीजी से छात्रों को दाखिला देने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. इसी कड़ी में बची हुई सीटों में गैर सीयूईटी छात्रों को दाखिला देने के लिए ये आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. एयूडी ने स्पष्ट किया है कि सीयूईटी पीजी से दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद बची हुई सीटों पर गैर सीयूईटी के छात्रों को पीजी में दाखिला दिया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया शुरू, 27 जुलाई लास्ट डेट
गैर सीयूईटी यानी इस बार सीयूईटी में शामिल नहीं हुए जो छात्र एयूडी में दाखिला देना चाहते हैं. वह मौजूदा समय में आवेदन कर सकते हैं. एयूडी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट aud.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हुई है. आवेदन की अंतिम तारीख 27 जुलाई है.
आवेदन प्रक्रिया के तहत ऐसे छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान कर पोर्टल पर भरे हुए आवेदन फाॅर्म को डाउनलोड करना होगा.
किस आधार पर मिलेगा दाखिला
CUET PG से आवेदन आमंत्रित करने पर कोई भी यूनिवर्सिटी सीयूईटी पीजी की मेरिट के आधार पर दाखिला देती है. अब, जब एयूडी ने गैर सीयूईटी पीजी छात्रों से आवेदन मांगे हैं, तो सवाल है कि ऐसे छात्रों को यूनिवर्सिटी किस आधार पर दाखिला देगी?इसको लेकर भी एयूडी ने स्पष्ट किया है. एयूडी ने कहा कि ऐसे छात्रों को ग्रेजुएशन के नंबरों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा. यानी ग्रेजुएशन के नंबरों के आधार पर ऐसे छात्रों की दाखिला मेरिट बनेगी.
ये भी पढ़ें-BPSC Exam Calendar: बीपीएससी ने जारी किया नया एग्जाम कैलेंडर, चेक करें 71वीं सीसीई और अन्य परीक्षाओं की डिटेल